देहरादून/रुद्रप्रयाग: देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए कॉलेज प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को डीएवी पीजी कॉलेज में 11,640 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें छात्र और छात्राओं की संख्या समान है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए कॉलेज में 21 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें से 10 बूथों में छात्राएं, जबकि 11 बूथों में छात्रों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. करीब 10 सब इंस्पेक्टर और 70 के आसपास पुलिसकर्मी छात्र संघ चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. कॉलेज में मतदान 8 बजे के आसपास शुरू होगा और 1:30 बजे तक चलेगा. दोपहर लंच के बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी. उसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर और वर्तमान में मीडिया प्रभारी डॉक्टर रवि शरण दीक्षित ने बताया कि विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 26 प्रत्याशियों के लिए छात्र छात्राएं मतदान करेंगे.
इसमें 3 अध्यक्ष , 5 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव , 8 ज्वाइंट सेक्रेट्री , 3 कोषाध्यक्ष और 4 यू आर चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने जो एसओपी जारी की है, उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्विघ्नम चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कार्यकर्ता छात्रों और शिक्षकों के बीच तालमेल बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे, जबकि प्रशासन निश्चित रूप से बाहर की परिस्थितियों पर नजर बनाकर रखेगा.
वहीं, डीएवीपीजी कॉलेज के डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर डॉक्टर अखिलेश वाजपेई ने बताया कि चुनाव कार्यालय ने मुख्य छात्र नेताओं से वार्ता करके यह सुनिश्चित किया है कि एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को संपन्न कराने के लिए कॉलेज के शिक्षक, समेत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सब मिलकर सक्रिय रूप से अपना योगदान देने जा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.
रुद्रप्रयाग में भी राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आज होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 2,286 मतदाताओं के लिए महाविद्यालय में चार बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. शान्तिपूर्ण मतदान और सभी प्रध्यापकों को अनावश्यक विवाद से बचने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये हैं.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Corona: प्रदेश में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग कराने की तैयारी
प्रत्याशियों के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वार्ता कर लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप चुनाव लड़ने तथा प्रचार करने को कहा गया है. चुनाव से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने सभी बूथों पर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शान्तिपूर्ण एवं निर्विवाद ढंग से छात्र संघ चुनाव संपंन कराने के लिए महाविद्यालय प्रशासन कटिबद्ध है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं.
मतदान के लिए महाविद्यालय में चार बूथ बनाये गये हैं. बूथ संख्या एक मुख्य प्रशासनिक भवन के छात्रा कक्ष को बनाया गया है, जिसमें बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कुल 568 मतदाता अपने मत को प्रयोग करेंगे. बूथ संख्या दो वाणिज्य भवन में बनाया गया है, जिसमें बीए प्रथम सेमिस्टर, बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कुल 583 मतदाता, बूथ संख्या तीन विज्ञान भवन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर बनाया गया है, जिसमें बीएससी प्रथम सेमिस्टर एवं बीएससी द्वितीय वर्ष के कुल 567 मतदाता.
बूथ संख्या चार विज्ञान भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बनाया गया है, जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष, बीकॉम प्रथम सेमिस्टर एवं एमए, एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमिस्टर के कुल 568 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.