ऋषिकेश: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. श्यामपुर पंचायत क्षेत्र में 5 ग्राम सभाएं हैं, जिसमें 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 56 बूथ बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मतदान के दिन सभी बूथों पर कुल 170 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
श्यामपुर पंचायत क्षेत्र में 5 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा. श्यामपुर क्षेत्र के 56 बूथों में पुलिस के सर्वे के बाद पाया गया बहै कि यहां 9 संवेदनशील और 8 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. इस पूरे पंचायत चुनाव में 170 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही 27 होमगार्ड रिजर्व फोर्स में रखे गए हैं. फोर्स में शामिल ऋषिकेश इंस्पेक्टर के अलावा एक जोनल इंस्पेक्टर, सात सब इंस्पेक्टर, 73 सिपाही, 75 होमगार्ड और 21 पीएसी के जवान शामिल है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव: हरीश रावत बोले- बीजेपी को बेदखल करेगी जनता, कांग्रेस की जीत पक्की
बूथ नंबर 121 के पीठासीन अधिकारी राजकुमार चौहान ने बताया कि उनके साथ की सभी पोलिंग पार्टी के सदस्य पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है. उनका कहना है कि सुबह 7:30 पर मत पेटी को सील कर रख दिया जाएगा. जिसमे मतदाता मतदान करने के बाद अपना मतपत्र डालेंगे. उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.