देहरादून: कल से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए मंगलवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सत्ता और विपक्ष दोनों के नेता मौजूद रहे. बैठक में दोनों पक्षों ने सदन को शांतिपूर्वक ढंग से चलाने का आश्वासन दिया. वहीं, इस सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में भी है. जबकि, सत्तापक्ष की ओर से भी संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष का स्वागत किया है.
बता दें कि 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत किया गया है. जिसे लेकर मंगलवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी.
ये भी पढ़े : पहले बच्चों का गला घोंटा, फिर आठवीं मंजिल से कूद गए पति-पत्नी
वहीं, इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में दोनों पक्ष के नेताओं ने सत्र में सहयोग करने का आश्वासन दिया है. साथ ही विपक्ष की ओर से तमाम मुद्दों पर सरकार इस सत्र में अपना पक्ष रहेगी. सरकार की कोशिश रहेगी की सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चले.