देहरादून/धनौल्टी/गदरपुर: उत्तराखंड वन विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने सभी राष्ट्रीय पार्क, वन्यजीव विहार, जू एवं टाइगर रिजर्व को आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया है. पर्यटकों के लिए ये सभी क्षेत्र पूरी तरीके से बंद रहेंगे. प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव उत्तराखंड राजीव भरतरी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिये हैं.
प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव राजीव भरतरी ने बताया की पर्यटकों के साथ-साथ कर्मचारी और पर्यटन उद्योगों से जुड़े हुए लोग जो हैं उन सबकी स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने अपने सभी उद्यानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.
वहीं, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनौल्टी के इको पार्क धरा व अम्बर को भी आगामी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. होटल यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल का कहना है कि सभी होटल और रिसोर्ट वालों की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: CORONA: सचिवालय सहित सभी सरकारी कार्यालय सात दिनों के लिए बंद
वहीं, दूसरी तरफ गदरपुर के दिनेशपुर में कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए होने वाले पांच दिवसीय वारुणी महामेला व साप्ताहिक हाट बाजार को प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए बंद किया है. दिनेशपुर में हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर प्रांगण में श्री श्री ठाकुर हरिचंद जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले एक दिवसीय वारुणी स्नान एवं पांच दिवसीय मेले एवं साप्ताहिक हॉट बाजार पर प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.