ETV Bharat / state

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन ने श्रम कानूनों में बदलाव का किया विरोध - All India Trade Union Congress mussoorie protest

लॉकडाउन में हुए मजदूर कानून में बदलाव के विरोध में कई संगठन आगे आए हैं. ऐसे में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस मसूरी ने भी नए श्रम कानूनों का विरोध किया है.

श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध मसूरी समाचार, mussoorie changes in labour laws news
श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध.
author img

By

Published : May 24, 2020, 10:32 AM IST

मसूरी: लॉकडाउन के बीच देश में विभिन्न केंद्रीय मजदूर संगठन श्रम कानूनों को कमजोर करने का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस मसूरी के द्वारा मसूरी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर मजदूर नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध.

मजदूर नेता आरपी बडोनी और देवी गोदियाल ने कहा कि श्रम कानूनों में हेराफेरी की जा रही है. लंबे अरसे के बाद अर्जित की गई सुविधाएं वापस ली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. कोरोना का असर सबसे ज्यादा असंगठित क्षेत्रों पर पड़ रहा है. इस वजह से तमाम श्रमिक भुखमरी की कगार पर खड़ा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के कारखाने होटल स्कूल आदि बंद पड़े हैं, जिससे इस समय में मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं. उत्तराखंड में भी लघु उद्योग एवं होटलों में कार्यरत श्रमिकों को नौकरी से हटाने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-स्कूलों की मनमानी: 10वीं का रिजल्ट आया नहीं, 11वीं में प्रवेश का बना रहे दबाव

उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार होटल और लघु उद्योग के मालिकों को निर्देश दे कि निकाले गए श्रमिकों को तुरंत वापस लिया जाए व उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद देशव्यापी आंदोलन करेंगे.

मसूरी: लॉकडाउन के बीच देश में विभिन्न केंद्रीय मजदूर संगठन श्रम कानूनों को कमजोर करने का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस मसूरी के द्वारा मसूरी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर मजदूर नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध.

मजदूर नेता आरपी बडोनी और देवी गोदियाल ने कहा कि श्रम कानूनों में हेराफेरी की जा रही है. लंबे अरसे के बाद अर्जित की गई सुविधाएं वापस ली जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. कोरोना का असर सबसे ज्यादा असंगठित क्षेत्रों पर पड़ रहा है. इस वजह से तमाम श्रमिक भुखमरी की कगार पर खड़ा है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के कारखाने होटल स्कूल आदि बंद पड़े हैं, जिससे इस समय में मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं. उत्तराखंड में भी लघु उद्योग एवं होटलों में कार्यरत श्रमिकों को नौकरी से हटाने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-स्कूलों की मनमानी: 10वीं का रिजल्ट आया नहीं, 11वीं में प्रवेश का बना रहे दबाव

उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार होटल और लघु उद्योग के मालिकों को निर्देश दे कि निकाले गए श्रमिकों को तुरंत वापस लिया जाए व उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद देशव्यापी आंदोलन करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.