ETV Bharat / state

ऑल इंडिया परमिट वाली गाड़ियों से ही चारधाम यात्रा कर सकेंगे यात्री, दून में वीकेंड पर बाहरी वाहनों की नो एंट्री - मसूरी जाने के लिए रूट

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों की ट्रेवल एजेंसी और किसी पुरानी गाड़ियों को चारधाम यात्रा पर जाने की इजाजत तभी दी जाएगी, जिन्होंने नए प्रावधानों के तहत एक लाख का टैक्स जमा किया हो. साथ ही ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लिया हुआ हो. वहीं, देहरादून में वीकेंड पर बाहरी वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा. इसके लिए नया रूट प्लान बनाया गया है.

All India Tourist Permit vehicles
चारधाम में ऑल इंडिया परमिट वाहन
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. इस बार दूसरे राज्यों के ट्रैवल एजेंसी संचालक सिर्फ नई पॉलिसी के अंतर्गत ऑल इंडिया परमिट (AIP) वाली गाड़ियों से ही यात्रियों को चारधाम यात्रा में ले जा सकेंगे. पुराने परमिट या फिर ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरे राज्यों के ट्रैवल एजेंसी संचालक यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर नहीं जा पाएंगे.

बता दें कि नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंसी संचालक यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर आते है. ऐसे में इस बार ट्रैवल एजेंसियों को नई पॉलिसी के अनुसार ऑल इंडिया परमिट (All India Permit) लेना पड़ेगा. साथ ही पिछले दिनों अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्थानीय ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने भी इस मुद्दे को उठाया था. स्थानीय ट्रैवल एजेंसी संचालकों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra: उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा का कहना है कि जिन वाहन संचालकों के पास ऑल इंडिया परमिट (All India Tourist Permit vehicles) है, अगर ऑल इंडिया नई पॉलिसी के अंतर्गत परमिट लिया हुआ है तो वो गाड़ियां परमिट की शर्तों के अनुसार चारधाम यात्रा में आ सकती हैं. चारधाम यात्रा में जाने के लिए गाड़ियों की फिटनेस जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अगर वाहन का फिटनेस सही है तो उनका ग्रीन कार्ड (Vehicle Green Card) बनाया जाएगा. उसके बाद ही वाहन यात्रियों को लेकर चारधाम जा सकते हैं, लेकिन ऐसे वाहन जिन्होंने पुरानी पॉलिसी के तहत ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट मिला हुआ है. वो सिर्फ बॉर्डर के बाहर से ही बुकिंग ले सकते हैं और लोकल सवारी नहीं ले सकते हैं.

दून में वीकेंड पर बाहरी वाहनों की नो एंट्रीः वीकेंड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को शहर के अंदर आने से रोका जाएगा. इसके लिए पुलिस ने व्यवस्था बना ली है. डायवर्जन पॉइंट चयनित करने के साथ ही आगे के मार्गों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं. पर्यटक हिल स्टेशन पर जाने के साथ ही वापस लौटते वक्त इन रूट का उपयोग करेंगे. इसके लिए ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई है.

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए हरिद्वार रोड पर जोगीवाला चौक के पास, सहारनपुर रोड पर शिमला बायपास तिराहा और चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक को टूरिस्ट डायवर्जन पॉइंट बनाया गया है. बता दें कि अकसर वीकेंड पर मसूरी में आने वाले टूरिस्टों के चलते देहरादून और मसूरी में जाम की स्थिति रहती है. जिसको देखते हुए पुलिस ने अब ये रूट तैयार किया है.

मसूरी जाने के लिए रूटः

  • हरिद्वार रोड से आने वाले वाहन जोगीवाला चौक के पास से यू टर्न लेकर रिंग रोड होते हुए रायपुर जाने से पहले नन्नूरखेड़ा रोड से आईटी पार्क होते हुए कृसाली चौक होकर साईं मंदिर से ओल्ड मसूरी रोड की तरफ जाएंगे.
  • सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन शिमला बाईपास चौराहे से चाइल्डहुड चौक से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट होकर जोहड़ी रोड होते हुए मसूरी रोड पहुंचेंगे.
  • चकराता रोड से आने वाले वाहन बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट होते हुए आगे इसी रूट को फॉलो करेंगे.
  • वापसी पर मसूरी से वापस लौटते समय तीनों रूट के वाहन कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से साईं मंदिर होते हुए कृशाली चौक से सहस्त्रधारा रोड होते हुए रिंग रोड से जोगीवाला होते हुए वहां से अपने-अपने रूट पर जाएंगे.

सहारनपुर पुलिस की भी मददः एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि पर्यटन सीजन के साथ चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. ऐसे में देहरादून पुलिस ने मसूरी के पर्यटकों के लिए अलग से प्लान बना रखा है. जिसमें इस बार सहारनपुर पुलिस की भी मदद ली गई है. जब देहरादून रोड आशारोड़ी की तरफ यातायात का दबाव बढ़ेगा तो एसपी देहात सहारनपुर से अनुरोध किया है कि उनकी ओर से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाए. जो कि सहारनपुर की ओर से आने वाले यातायात हरिद्वार की ओर से आकर मसूरी जा सके.

ये भी पढ़ेंः चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री, नहीं बढ़ने देंगे क्राउड: सीएम धामी

जहां तक डायवर्जन का सवाल है, आशारोड़ी से आने वाला ट्रैफिक को शिमला बाईपास से डायवर्ट करेंगे. जिससे शहर में पर्यटको की गाड़ियों से जाम न लग सके. पुलिस ने डायवर्जन जगहों पर साइन बोर्ड लगा दिए हैं. यातायात पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी वीकेंड के दिनों में सड़कों पर तैनात रहेगी. जहां जहां पर भी डायवर्जन पॉइंट है, उनको मजबूत किया गया है.

शहर में अगर ट्रैफिक की आवाजाही ज्यादा होती है तो हर्रावाला चौकी और लालतप्पड़ चौकी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाए. जिससे देहरादून के अंदर का ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा और देहरादून शहर में जाम की स्थिति न बन सके. साथ ही बताया कि मसूरी में जाने वाले ट्रैफिक को मसूरी से पहले ही रोका जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने में महज गिनती भर के दिन रह गए हैं. इस बार दूसरे राज्यों के ट्रैवल एजेंसी संचालक सिर्फ नई पॉलिसी के अंतर्गत ऑल इंडिया परमिट (AIP) वाली गाड़ियों से ही यात्रियों को चारधाम यात्रा में ले जा सकेंगे. पुराने परमिट या फिर ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरे राज्यों के ट्रैवल एजेंसी संचालक यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर नहीं जा पाएंगे.

बता दें कि नई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंसी संचालक यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा पर आते है. ऐसे में इस बार ट्रैवल एजेंसियों को नई पॉलिसी के अनुसार ऑल इंडिया परमिट (All India Permit) लेना पड़ेगा. साथ ही पिछले दिनों अधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्थानीय ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने भी इस मुद्दे को उठाया था. स्थानीय ट्रैवल एजेंसी संचालकों के हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra: उत्तराखंड आने वाले हर श्रद्धालु की होगी कोरोना जांच, रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा का कहना है कि जिन वाहन संचालकों के पास ऑल इंडिया परमिट (All India Tourist Permit vehicles) है, अगर ऑल इंडिया नई पॉलिसी के अंतर्गत परमिट लिया हुआ है तो वो गाड़ियां परमिट की शर्तों के अनुसार चारधाम यात्रा में आ सकती हैं. चारधाम यात्रा में जाने के लिए गाड़ियों की फिटनेस जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि अगर वाहन का फिटनेस सही है तो उनका ग्रीन कार्ड (Vehicle Green Card) बनाया जाएगा. उसके बाद ही वाहन यात्रियों को लेकर चारधाम जा सकते हैं, लेकिन ऐसे वाहन जिन्होंने पुरानी पॉलिसी के तहत ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट मिला हुआ है. वो सिर्फ बॉर्डर के बाहर से ही बुकिंग ले सकते हैं और लोकल सवारी नहीं ले सकते हैं.

दून में वीकेंड पर बाहरी वाहनों की नो एंट्रीः वीकेंड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को शहर के अंदर आने से रोका जाएगा. इसके लिए पुलिस ने व्यवस्था बना ली है. डायवर्जन पॉइंट चयनित करने के साथ ही आगे के मार्गों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं. पर्यटक हिल स्टेशन पर जाने के साथ ही वापस लौटते वक्त इन रूट का उपयोग करेंगे. इसके लिए ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई है.

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए हरिद्वार रोड पर जोगीवाला चौक के पास, सहारनपुर रोड पर शिमला बायपास तिराहा और चकराता रोड पर बल्लूपुर चौक को टूरिस्ट डायवर्जन पॉइंट बनाया गया है. बता दें कि अकसर वीकेंड पर मसूरी में आने वाले टूरिस्टों के चलते देहरादून और मसूरी में जाम की स्थिति रहती है. जिसको देखते हुए पुलिस ने अब ये रूट तैयार किया है.

मसूरी जाने के लिए रूटः

  • हरिद्वार रोड से आने वाले वाहन जोगीवाला चौक के पास से यू टर्न लेकर रिंग रोड होते हुए रायपुर जाने से पहले नन्नूरखेड़ा रोड से आईटी पार्क होते हुए कृसाली चौक होकर साईं मंदिर से ओल्ड मसूरी रोड की तरफ जाएंगे.
  • सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन शिमला बाईपास चौराहे से चाइल्डहुड चौक से जीएमएस रोड होते हुए बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट होकर जोहड़ी रोड होते हुए मसूरी रोड पहुंचेंगे.
  • चकराता रोड से आने वाले वाहन बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट होते हुए आगे इसी रूट को फॉलो करेंगे.
  • वापसी पर मसूरी से वापस लौटते समय तीनों रूट के वाहन कुठाल गेट से ओल्ड मसूरी रोड से साईं मंदिर होते हुए कृशाली चौक से सहस्त्रधारा रोड होते हुए रिंग रोड से जोगीवाला होते हुए वहां से अपने-अपने रूट पर जाएंगे.

सहारनपुर पुलिस की भी मददः एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि पर्यटन सीजन के साथ चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. ऐसे में देहरादून पुलिस ने मसूरी के पर्यटकों के लिए अलग से प्लान बना रखा है. जिसमें इस बार सहारनपुर पुलिस की भी मदद ली गई है. जब देहरादून रोड आशारोड़ी की तरफ यातायात का दबाव बढ़ेगा तो एसपी देहात सहारनपुर से अनुरोध किया है कि उनकी ओर से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाए. जो कि सहारनपुर की ओर से आने वाले यातायात हरिद्वार की ओर से आकर मसूरी जा सके.

ये भी पढ़ेंः चारधाम में भीड़ बढ़ी तो ऋषिकेश में रोके जाएंगे यात्री, नहीं बढ़ने देंगे क्राउड: सीएम धामी

जहां तक डायवर्जन का सवाल है, आशारोड़ी से आने वाला ट्रैफिक को शिमला बाईपास से डायवर्ट करेंगे. जिससे शहर में पर्यटको की गाड़ियों से जाम न लग सके. पुलिस ने डायवर्जन जगहों पर साइन बोर्ड लगा दिए हैं. यातायात पुलिस के साथ सिविल पुलिस भी वीकेंड के दिनों में सड़कों पर तैनात रहेगी. जहां जहां पर भी डायवर्जन पॉइंट है, उनको मजबूत किया गया है.

शहर में अगर ट्रैफिक की आवाजाही ज्यादा होती है तो हर्रावाला चौकी और लालतप्पड़ चौकी को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाए. जिससे देहरादून के अंदर का ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा और देहरादून शहर में जाम की स्थिति न बन सके. साथ ही बताया कि मसूरी में जाने वाले ट्रैफिक को मसूरी से पहले ही रोका जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.