देहरादून: 20 मई से देहरादून में 38वें आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में देश की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी. यह टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगा. आल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन (Devbhoomi Gold Cup Cricket Association) करवा रहा है.
इसके पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में किया जाएगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 45-45 ओवर का होगा. इस टूर्नामेंट में देश के कई बड़े-बड़े खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं. देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी. इसके साथ ही विजेता टीम को 5 लाख सहित उपविजेता टीम को 3 लाख की नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी.
पढ़ें- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
इसके साथ ही सेमीफाइनल की रनरअप टीम को 50 हजार और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 25 हजार की नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी. मदन कोहली ने बताया कि ग्रुप ए में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन, फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एयर फोर्स, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (जी) और ग्रुप बी में दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कॉमट रोलर एवं ऑडिटर जनरल और इनकम टैक्स स्पोर्ट्स बोर्ड की टीमें शामिल हैं.
इसके साथ ही ग्रुप सी में इंडियन रेलवे, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, डिफेंस एकाउंट स्पोर्ट्स बोर्ड सहित राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सहित ग्रुप डी में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (आर), लाइफ केयर लखनऊ और बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम शामिल हैं.