ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने के बाद अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

कोरोना के मामले कम होने के बाद मंडल मुख्यालय ने हरिद्वार, रुड़की और देहरादून स्टेशनों (Haridwar Roorkee and Dehradun railway station) पर सभी काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं. रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार भीड़ देखने को मिल रही है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

Dehradun
देहरादून रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 12:46 PM IST

देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद जन-जीवन सामान्य होता जा रहा है. वहीं अब रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही अब गर्मियों के मौसम में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों का सफर करते हैं. जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षण कराने के साथ ही साधारण क्षेणी का टिकट लेने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मंडल मुख्यालय ने हरिद्वार, रुड़की और देहरादून स्टेशनों (Haridwar, Roorkee and Dehradun stations) पर सभी काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि अब मई और जून के गर्मियों के मौसम में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. जिस कारण रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण कराने गया साधारण श्रेणी के टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और यात्रियों को लाइन में लगना पड़ता है. इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में ज्यादा देर तक इंतजार करना पड़ता है.

पढ़ें-खुशखबरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पैकेज-2 का निर्माण पूरा, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

यात्रियों को ज्यादा देर तक टिकट के लिए इंतजार न करना पड़े, उसके लिए मंडल मुख्यालय ने स्टेशनों के सभी आरक्षण काउंटर के साथ ही साधारण टिकट काउंटर को खोलने की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं. देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन में फिलहाल तीन काउंटरों को खोला गया है. अगर यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, तो इन से अधिक काउंटरों को खोल दिया जाएगा. साथ ही साधारण श्रेणी के टिकट के लिए दो काउंटरों को खोला गया है.

देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद जन-जीवन सामान्य होता जा रहा है. वहीं अब रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही अब गर्मियों के मौसम में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी होने के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों का सफर करते हैं. जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षण कराने के साथ ही साधारण क्षेणी का टिकट लेने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मंडल मुख्यालय ने हरिद्वार, रुड़की और देहरादून स्टेशनों (Haridwar, Roorkee and Dehradun stations) पर सभी काउंटर खोलने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि अब मई और जून के गर्मियों के मौसम में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. जिस कारण रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण कराने गया साधारण श्रेणी के टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और यात्रियों को लाइन में लगना पड़ता है. इस कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में ज्यादा देर तक इंतजार करना पड़ता है.

पढ़ें-खुशखबरी: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पैकेज-2 का निर्माण पूरा, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

यात्रियों को ज्यादा देर तक टिकट के लिए इंतजार न करना पड़े, उसके लिए मंडल मुख्यालय ने स्टेशनों के सभी आरक्षण काउंटर के साथ ही साधारण टिकट काउंटर को खोलने की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं. देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन में फिलहाल तीन काउंटरों को खोला गया है. अगर यात्रियों की भीड़ बढ़ती है, तो इन से अधिक काउंटरों को खोल दिया जाएगा. साथ ही साधारण श्रेणी के टिकट के लिए दो काउंटरों को खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.