ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट - पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना

उत्तराखंड में 19 और 20 मई को मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:06 PM IST

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आगामी 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक प्रदेश में 18 मई मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश व कुछ इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में विभाग की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कई स्थानों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

dehradun
मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 25 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, सख्त होंगी पाबंदियां

इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 19 और 20 मई के लिए जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी सभी जिलाधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं के तत्काल आदान-प्रदान के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. वहीं भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए समस्त चौकी, थाना को भी आपदा संबंधित उपकरणों और वायरलेस के साथ हाई अलर्ट कर दिया है.

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आगामी 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक प्रदेश में 18 मई मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. 19 और 20 मई को प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश व कुछ इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में विभाग की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कई स्थानों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

dehradun
मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 25 मई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, सख्त होंगी पाबंदियां

इसके अलावा कुछ मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 19 और 20 मई के लिए जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी सभी जिलाधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं के तत्काल आदान-प्रदान के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. वहीं भारी बारिश और बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए समस्त चौकी, थाना को भी आपदा संबंधित उपकरणों और वायरलेस के साथ हाई अलर्ट कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.