ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, एलआईयू और खुफिया तंत्र सक्रिय - अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद से अराजक तत्व सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े सकें इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल हैं, जो हमेशा ऐसे लोगों के निशाने पर रहते हैं.

उत्तराखंड में अलर्ट
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:02 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:55 PM IST

देहरादून: अयोध्या मामले पर बुधवार (16 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. उम्मीद की जा रही है 17 नवंबर से पहले कोर्ट कभी भी अपना फैसला सुना सकता है. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखने के साथ ही विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ नेपाल बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ाई गई है.

अयोध्या फैसले को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद से अराजक तत्व सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े सके इस बात विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल हैं, जो हमेशा ऐसे लोगों के निशाने पर रहते हैं.

पढ़ें- गोल्डन फॉरेस्ट की 486 हेक्टेयर जमीन आएगी सरकार के काम, CM त्रिवेंद्र ने दी हरी झंडी


सुरक्षा की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बढा़ने के निर्देश दिए गए हैं. बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है. नेपाल बॉर्डर से लगे हुए जिलों के एसएसपी और एसपी को सीमा पर तैनात एसएसबी फोर्स के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इतना ही नहीं सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ सूचना आदान-प्रदान कर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरत कर कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश भी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं.

पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में एलआइयू व खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना के बाबत पहले ही जानकारी मिल सके और फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था कायम रह सके.

देहरादून: अयोध्या मामले पर बुधवार (16 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. उम्मीद की जा रही है 17 नवंबर से पहले कोर्ट कभी भी अपना फैसला सुना सकता है. इसी के मद्देनजर उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखने के साथ ही विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ नेपाल बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ाई गई है.

अयोध्या फैसले को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद से अराजक तत्व सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े सके इस बात विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उत्तराखंड में कई धार्मिक स्थल हैं, जो हमेशा ऐसे लोगों के निशाने पर रहते हैं.

पढ़ें- गोल्डन फॉरेस्ट की 486 हेक्टेयर जमीन आएगी सरकार के काम, CM त्रिवेंद्र ने दी हरी झंडी


सुरक्षा की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बढा़ने के निर्देश दिए गए हैं. बॉर्डर एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है. नेपाल बॉर्डर से लगे हुए जिलों के एसएसपी और एसपी को सीमा पर तैनात एसएसबी फोर्स के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इतना ही नहीं सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ सूचना आदान-प्रदान कर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरत कर कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश भी पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं.

पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में एलआइयू व खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना के बाबत पहले ही जानकारी मिल सके और फैसला आने के बाद शांति व्यवस्था कायम रह सके.

Intro:summary-अयोध्या मामलें व आंतरिक सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी, प्रदेश के सभी 13 जिला पुलिस को संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर बनाकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश,उत्तराखंड से लगे नेपाल बॉर्डर में चौकसी बढ़ाई गई।


सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में सुनवाई होने के बाद...किसी भी तरह के फ़ैसले आने के चलते आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड में भी विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया। राज्य के सभी 13 जिलों की पुलिस को सभी संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर बनाकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या मामले पर किसी भी तरह की सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर विशेष रुप से नजर बनाकर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के दिशानिर्देश पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्यभर के सुरक्षा तंत्र को दिए गए हैं। इतना ही मुख्य रुप से आसभी धार्मिक स्थलों इसके अलावा सार्वजनिक जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर पैनी नजर बनाकर हर संदिग्ध गतिविधियों पर एहतियातन सतर्कता बरतते हुए अलर्ट जारी किया गया है।


Body:वहीं उत्तराखंड राज्य से सटे अंतरराष्ट्रीय नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम कर पेट्रोलिंग के साथ विशेष चौकसी बरतने की तैयारी भी पूरी तरह से की गई है। नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस के एसपी व एसएसपी को सीमा में तैनात एसएसबी फ़ोर्स के साथ आपसी सामान्य बेहतर बनाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं, इतना ही नहीं सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ सूचना आदान-प्रदान कर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरत कर कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश भी पुलिस मुख्यालय द्वारा पारित की गए हैं।


Conclusion:अयोध्या मामले पर कोर्ट से फैसला आने के दौरान आंतरिक और बाहरी आपराधिक तत्व पर विशेष चौकसी बरतने के संबंध में जानकारी देते हुए लॉ एंड ऑर्डर महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि, सुरक्षा अलर्ट जारी करने के साथ साथ... उत्तराखंड से लगती अंतर्राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में सभी सुरक्षा तंत्र को पेट्रोलिंग बढ़ाने और किसी भी धार्मिक और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए सभी फोर्स को सभी तरह से सतर्कता बरतते सुरक्षा के लिहाज़ से विशेष अलर्ट जारी कर निर्देश दिए गए हैं।

बाइट -अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड
Last Updated : Oct 18, 2019, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.