देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग को लेकर चर्चाओं में आए अकील अहमद ने आम इंसान विकास पार्टी का गठन किया है. अकील ने कहा उनकी पार्टी आने वाले नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के साथ ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.
इस मौके पर अकील अहमद ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों ने राज्य को लूटने का काम किया है. प्रदेश की महिलाओं और युवाओं के साथ धोखा किया है. भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है. जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है, लेकिन उनकी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Crisis: CM धामी ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री किया रवाना, बोले- हालात सामान्य, जल्द होगा पुनर्वास
एक बार फिर उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर कहा प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने के लिए इस आम इंसान विकास पार्टी का गठन नहीं किया गया है, बल्कि इसलिए पार्टी बनाई गई है कि आज भारत को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने स्वार्थ के लिए हमें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आ रही है. अपने जीवन के 15 साल उन्होंने कांग्रेस को समर्पित किए, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा चुनाव में दो बार टिकट की दावेदारी करने के बावजूद उनकी अनदेखी की. यदि देश का संविधान हमें इजाजत देगा तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा, जिसमें सभी लोग पढ़ेंगे,
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर विवादों में आए अकील अहमद को कांग्रेस ने अनुशासन तोड़ने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. उनके इस बयान को प्रदेश में कांग्रेस की हार का कारण भी माना गया, जिसे भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जमकर भुनाया. इसके बाद अकील अहमद ने आज आम इंसान विकास पार्टी की घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव में वह मेयर उतारने के साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.