देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अजय कोठियाल ने विपक्षी दलों को दिल्ली चलने का निमंत्रण दिया है. अजय कोठियाल आज (21 दिसंबर) दिल्ली जा रहे हैं. कोठियाल दिल्ली में सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का भ्रमण करेंगे. कोठियाल ने विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया कि वे उनके साथ दिल्ली चलें और देखें कैसे केजरीवाल सरकार ने वहां के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. आप काम करने वाली पार्टी है, जो कहती है वह करके दिखाती है.
कोठियाल ने कहा कि वे मंगलवार 21 दिसंबर को दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के समझदार नेताओं को दिल्ली चलने के लिए आमंत्रित किया है. दिल्ली में कोठियाल सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल देखेंगे और उस पर चर्चा करेंगे.
-
कल हम दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों और अस्पतालों में जाएंगे, हम @harishrawatcmuk जी और @pushkardhami जी को भी हमारे साथ चलने का न्योता दे रहे हैं।
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप दोनों आइये और खुद देखिये अच्छी नीति और नीयत होने से क्या किया जा सकता है। (1/2) pic.twitter.com/7s5onXOmNH
">कल हम दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों और अस्पतालों में जाएंगे, हम @harishrawatcmuk जी और @pushkardhami जी को भी हमारे साथ चलने का न्योता दे रहे हैं।
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) December 20, 2021
आप दोनों आइये और खुद देखिये अच्छी नीति और नीयत होने से क्या किया जा सकता है। (1/2) pic.twitter.com/7s5onXOmNHकल हम दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों और अस्पतालों में जाएंगे, हम @harishrawatcmuk जी और @pushkardhami जी को भी हमारे साथ चलने का न्योता दे रहे हैं।
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) December 20, 2021
आप दोनों आइये और खुद देखिये अच्छी नीति और नीयत होने से क्या किया जा सकता है। (1/2) pic.twitter.com/7s5onXOmNH
पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर क्या सोचता है उत्तराखंड, क्या है जनता का मूड ?
कोठियाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल कैसे काम कर रहे हैं, ये देखने के लायक है. वहां के हॉस्पिटलों के अंदर फ्री में कैसे अच्छा इलाज हो रहा है, ये सब उत्तराखंड को सीखने की जरूरत है. दिल्ली में कैसे हाई एजुकेशन और हेल्थ की योजनाएं इंप्लीमेंट हो रही हैं, उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है.
कोठियाल ने कहा कि वो बीजेपी और कांग्रेस को दिखाना चाहते हैं कि आप सिर्फ बोल ही नहीं रही है, बल्कि कर के दिखा रही है. दिल्ली की तरह हम उत्तराखंड में भी काम करके दिखाएंगे.