ऋषिकेश: प्रदेश में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. ऐसे में ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्य के चलते कई जगहों पर मलबा यातायात को बाधित कर रहा है. वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट का दावा है कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए पुख्ता इंतजामात किये हुए हैं.
ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर कई जगहों पर सड़कें की हालत खराब है. साथ ही ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर भी कई स्थानों पर मलबा लगातार आ रहा है. जिस कारण यातायात कई घंटों तक बाधित हो रहा है. चार धाम यात्रा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है, लेकिन सड़कों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
पढे़ं- चारधाम यात्रियों के लिए खुशखबरी, जीएमवीएन में रहने और खाने की नो टेंशन
ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सड़कों का काम चल रहा है. लेकिन सड़कें इतनी भी खराब नहीं हैं कि यात्रा रोकी जा सके. उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को 10 मिनट भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भट्ट ने कहा कि सरकार ने सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.