देहरादून: अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में गुरुवार को देहरादून निवासी अजय आनंद अमिताभ बच्चन के सवालों का सामना करते देखे गए थे. हालांकि, अजय आनंद करोड़पति बनने से तो चूक गए. लेकिन शो की हॉट सीट पर पहुंचकर 25 लाख रकम जीतकर उन्होंने समस्त देहरादून वासियों और अपने परिवारजनों को गौरवान्वित महसूस कराया है.
बता दें कि, अजय आनंद वर्तमान में सहारनपुर में इनकम टैक्स विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात हैं. वहीं, इससे पहले वह देहरादून में भी इनकम टैक्स विभाग में सहायक आयुक्त के पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वर्तमान में उनका परिवार दून के कालीदास रोड पर निवासरत है.
पढ़ें: किसान आंदोलन : राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत
इनकम टैक्स अधिकारी अजय आनंद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन के भी रिश्तेदार हैं. ऐसे में अजय आनंद के कौन बनेगा करोड़पति शो में 25 लाख रुपए जीतने पर बीजेपी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने भी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.