देहरादून: केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अब तक देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के कई शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जा चुकी है. जहां हाल ही में पिथौरागढ़ देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है. वहीं अब जल्द ही मुंबई-देहरादून-वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है.
प्रदेश में हवाई सफर आसान होने से पर्यटन को पंख लगेंगे. जिससे प्रदेश का राजस्व भी बढ़ेगा. जानकारी के अनुसार मुंबई-देहरादून-वाराणसी के लिए आगामी 28 सितंबर से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. इसके लिए एयर इंडिया ने मंजूरी दे दी है. शुरुआती दौर में 26 अक्टूबर तक एयर इंडिया सप्ताह में 2 दिन यानी बुधवार और शनिवार को हवाई सेवा का संचालन करेगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए हवाई सेवा बढ़ाई जाएगी.
पढ़ें-सीएम के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव से प्रधान ही कर गए पलायन, बुजुर्ग कर रहे घर की रखवाली
बता दें कि प्रदेश सरकार ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है. ऐसे में आने वाले समय में सिर्फ देश के महानगरों के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के लिए भी यहां से हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी. जिसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा.