मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में ऐपण आजीविका एवं रोजगार सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने ऐपण से रोजगार के बारे में सभी को अवगत कराया. कार्यक्रम में महिलाओं को ऐपण कला का प्रशिक्षण दिया गया.
मसूरी शहर के पिक्चर पैलेस के समीप तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी सभागार में स्थानीय महिलाओं के लिए ऐपण आजीविका एवं रोजगार सृजन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शिखर सक्सेना ने महिलाओं को कुमाऊं की कलाकृति ऐपण को किस तरह से उपयोग में लाकर रोजगार शुरू किया जा सकता है के बारे में जानकारी दी गई.
पढ़ें: उत्तराखंड बीजेपी में अमित शाह दरकिनार, कार्यालय के बोर्ड से तस्वीर गायब
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पत्नी निर्मला जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के रोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाएं तो आती ही रहती हैं, लेकिन इस ऐपण के जरिए महिलाएं एक जगह में अपने रोजगार या अपनी रुचि के लिए इसे अपना सकती हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटन नगरी है. यहां पर इस कला से रोजगार बढ़ सकता है. यहां पर देश दुनिया के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.