मसूरीः पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वधान में आयोजित ऐपण कला प्रशिक्षण का समापन हो गया है. समापन मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने ट्रेनर प्रो. नमिता तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. एक माह के प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं और महिलाओं ने ऐपण कला की विभिन्न विधाओं को जाना. साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को बनाना सीखा.
दरअसल, मसूरी के तिलक लाइब्रेरी के सभागार में ऐपण कला प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें ट्रेनर प्रो. नमिता तिवारी ने कहा कि बीते एक महीने में छात्राओं और महिलाओं को ऐपण कला का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्द्धन पर जोर दिया गया. महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़े जाने को लेकर सरकार की ओर से इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है. साथ ही कहा कि ऐपण कला के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आर्थिक रूप से भी मदद मिल पाएगी.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं की ऐपण लोककला का मुरीद हुआ मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, दिया 300 बैग का ऑर्डर
वहीं, मसूरी बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ऐपण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विशेषज्ञों ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता नेहा जोशी के प्रयासों से मसूरी में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा से ऐपण की कार्यशाला सफल रही है.