देहरादून: किसान आंदोलन के समर्थन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और भारतीय किसान यूनियन अंबावत गुट मिलकर उत्तराखंड में एक मुट्ठी अनाज अन्नदाता के नाम से आंदोलन शुरू करने जा रहा है. जिसकी जानकारी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काज़मी और भारतीय किसान यूनियन अंबावत के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने संयुक्त रूप से दी. दोनों ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमलो बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान और प्रदेश के युवाओं के हितों को लेकर उत्तराखंड में सिग्नेचर कैंपेन 'एक मुट्ठी अनाज अन्नदाता' के नाम से आंदोलन चलाया जाएगा.
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष काजमी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज देश भर का किसान आंदोलनरत है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों के ऊपर थोपे गए कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाए कि वर्तमान सरकार जबरदस्ती पूंजीपतियों के दबाव में आकर किसान और आमजन के ऊपर यह बिल थोपना चाहती है. इसके खिलाफ जनचेतना जगाने के लिए उनकी पार्टी और भारतीय किसान यूनियन अंबावत के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस बिल की खामियों से लोगों को अवगत कराएंगे. साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सिगनेचर कैंपेन चलाएंगे.
पढ़ें: डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह
बीकेयू (अम्बावत) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि सिगनेचर कैंपेन के साथ ही किसान आंदोलन के समर्थन में उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर एक मुट्ठी अन्नदाता के नाम से अभियान चलाएंगे. केंद्र सरकार किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए कभी उन्हें खालिस्तानी तो कभी उन्हें पाकिस्तानी बता रही है. देश के अन्नदाता का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.