ऋषिकेश: आयुष्मान भारत योजना के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश मरीजों को बेहतर उपचार देने में अव्वल रहा है. जिसके लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से एम्स संस्थान को विशिष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया. एम्स संस्थान में भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना व उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित अटल आयुष्मान योजना के अतर्गत अब तक उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों के 15,494 मरीजों का निशुल्क उपचार किया जा चुका है.
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में केंद्र सरकार की जनस्वास्थ्य से जुड़ी आयुष्मान भारत योजना को गतवर्ष 6 अगस्त- 2018 को लागू किया गया था. जबकि राज्य सरकार की अटल आयुष्मान योजना 25 दिसंबर 2018 को लागू की गई थी. बकौल निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत आयुष्मान भारत योजना देश भर में स्थापित एम्स संस्थानों में सबसे पहले ऋषिकेश एम्स ने लागू की थी, साथ ही उत्तराखंड राज्य में भी सबसे पहले एम्स संस्थान में ही इस योजना के तहत मरीजों को उपचार सुविधा शुरू की गई.
पढ़ें-खुशखबरी: देवभूमि के पशुपालकों को मालामाल करेगी ऑस्ट्रेलिया की 'मेरिनो'
उन्होंने बताया कि एम्स संस्थान में अटल आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 10 हजार रोगी लाभान्वित हो चुके हैं. जबकि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 3260 मरीजों की मेजर एवं माइनर सर्जरी एवं उपचार सम्मिलित है, इसमें सामान्य व जटिलतम बीमारियों से ग्रसित रोगी शामिल हैं. निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से एम्स संस्थान में इन योजनाओं के तहत उपचार कराने के लिए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रांतों से भी मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें अन्य प्रदेशों के 2234 मरीजों को भी उपचार सुविधा मुहैया कराई गई. जिनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़,हिमाचल आदि राज्यों के मरीज शामिल हैं.
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनस्वास्थ्य योजना में उम्दा प्रदर्शन व मरीजों के बेहतर उपचार के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से अटल आयुष्मान भारत योजना की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश को विशेष सम्मान से नवाजा गया.
बता दें कि एम्स संस्थान द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही अति उत्कृष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान भारत के कार्यकारी अधिकारी डा. इंदुभूषण द्वारा निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत को 11 जून 2019 को विशेष प्रशंसा पत्र देकर सराहना की जा चुकी है.