ऋषिकेश: कोरोना महामारी की पहली लहर के मंद पड़ने के बाद लॉक हुए इंतजामों को दूसरी लहर में फिर से अनलॉक किया जा रहा है. एम्स ऋषिकेश ने भर्ती तमाम कोरोना संक्रमित मरीजों के हालात से परिजनों को फोन पर ही अवगत कराने के लिए एक बार फिर से संवाद डेस्क का संचालन शुरू कर दिया है. ऐसे में अब परिजन घर बैठे ही उनके कोविड मरीज की स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे.
जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में तेजी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मौजूदा वक्त में 200 से अधिक कोविड मरीज एम्स में भर्ती हैं. मरीजों के इलाज के साथ ही एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक इंतजाम एम्स प्रशासन ने मुकम्मल कर लिए हैं. संस्थान में भर्ती कोरोना मरीज से संबंधित जानकारी उनके परिजनों पर आसानी से पहुंच सके और वह भी मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति जान सकें. इसके लिए बीते साल स्थापित की गई संवाद डेस्क को फिर से चालू कर दिया गया है.
पढ़ें- सचिवालय में 30-35 कर्मचारी कोरोना से पीड़ित, शासन नहीं ले रहा सुध
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि संस्थान में भर्ती किसी भी कोविड मरीज के परिजन 7217014336 नंबर पर फोन कर उसकी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल एम्स में कोरोना मरीजों के लिए 300 बेड रिजर्व हैं. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाने के लिए भी एम्स पहले से ही तैयारी कर चुका है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से तेजी से फैलते संक्रमण के बीच सरकार की बचाव संबंधी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है. संक्रमण से बचने के लिए मास्क और 2 गज की दूरी का पालन भी करने के लिए कहा है.