ऋषिकेश: करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर के लिए देश का हर व्यक्ति सामर्थ्य अनुसार दान देने में जुटा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश एम्स के डॉक्टर भी इसमें बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं. डॉक्टरों ने मंदिर निर्माण के लिए अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार दान देने की रकम एकत्रित करना शुरू कर दिया है. कहा है कि वे जल्द ही रकम का चेक राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंप देंगे.
एम्स के डॉक्टर भी अपनी तरफ से राम मंदिर निर्माण के सहयोग के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. एम्स के निदेशक डॉक्टर रविकांत, लीगल एडवाइजर प्रदीप पांडेय, एम्स के डीन डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. भानु दुग्गल सहित कई डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान दिया है. हालांकि अभी दान की रकम कितनी बड़ी होगी, यह कह पाना मुश्किल है. डॉक्टरों का दावा है कि फाइनल रकम होने के बाद चेक बनाकर राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपा जाएगा.
पढ़ें: कोविड वैक्सिनेशन पर CS की समीक्षा, अगले हफ्ते से फिर लगेगा फ्रंटलाईन वर्कर्स को टीका
एम्स चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद का कहना है कि अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के मंदिर को लेकर सभी लोगों में उत्साह है. उन्होंने कहा कि देश की जनता के साथ-साथ एम्स ऋषिकेश में कार्यरत चिकित्सक और यहां के छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कई लोग खुद फोन कर मंदिर निर्माण के लिए अंशदान देने की पेशकश कर रहे हैं.