ऋषिकेशः हरिद्वार के भीमगोड़ा सप्त ऋषि मार्ग पर सड़क हादसे में घायल हुए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत तीन लोगों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम और कन्सल्टेंट डॉ. अजय कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, एम्स प्रशासन ने अपने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
बता दें कि, रविवार गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत हरिद्वार से पौड़ी जा रहे थे. तभी दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में गढ़वाल सांसद समेत उनके ड्राइवर हरीश सिंह, निजी सचिव विजय सती और गनर को भी चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में पॉलीथिन के खिलाफ हाफ मैराथन, सीएम ने दिखाई हरी झंड़ी
हादसे में घायल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत तीन लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. घायलों का विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण किया. जिसमें ट्रामा विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, ट्रामा सर्जरी कंसल्टेंट डॉ. अजय कुमार, न्यूरो सर्जन डॉ. जितेंद्र चतुर्वेदी, डाइबेटिक विभाग की टीम के सदस्य शामिल हैं.
सांसद समेत सभी अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है. उनका इलाज संयुक्त चिकित्सकीय दल की निगरानी में एम्स संस्थान के वीआईपी निजी वार्ड में चल रहा है. एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि उनका इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः अब बदलेगी परेड ग्राउंड की तस्वीर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कल से शुरू होगा काम
सांसद रावत की गर्दन, पीठ व बाएं कूल्हे में दर्द की शिकायत है. जिसके लिए उनके पूरे शरीर का पैन सीटी परीक्षण कराया गया. जिसमें स्थिति सामान्य पाई गई. एमएस डॉ. ब्रह्मप्रकाश के मुताबिक उनके सिर और हड्डी में कहीं फ्रैक्चर नहीं है. उन्होंने बताया कि सांसद समेत सभी अन्य घायलों को विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की गठित टीम की निगरानी में रखा गया है.