देहरादून: नियम-कायदों को लेकर इस बार धामी सरकार के सभी मंत्री अपने मुख्यमंत्री की तरह सख्त नजर आ रहे हैं. सभी मंत्री अपने विभाग में हल्की सी भी लापरवाही बर्दाशत नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला कृषि मंत्री गणेश जोशी से जुड़ा हुआ है. कृषि मंत्री गणेश जोशी (agriculture minister ganesh joshi) ने रेशम निरीक्षक के पद पर तैनात सुभाष चंडरियाल को निलंबित किया गया (suspends silk inspector subhash chandriyal) हैं.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हाल में हुई विभागीय बैठक में साफ कर दिया था कि अफसरशाही में फैली हठधर्मिता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसको लेकर वे सख्त कदम उठाएंगे. साथ ही एक कार्यक्रम में उन्होंने अधिकारियों के अटैचमेंट कल्चर पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि हर कोई देहरादून में काम करना चाहता है. बस, लेकिन ये कल्चर उनके विभाग में नहीं चलेगा.
पढ़ें- मसूरी में सड़कों की हालत देख भड़के मंत्री जोशी, ओपीडी बंद मिलने पर डॉक्टर का वेतन काटा
यही कारण है कि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कार्रवाई के बाद अब ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई भी (action on officer in silk department) करनी शुरू कर दी है. बता दें कि बीती 20 जनवरी को रेशम निरीक्षक के पद पर तैनात सुभाष चंडरियाल का ट्रांसफर राजकीय रेशम फार्म नयागांव से राजकीय रेशम फार्म मुवानी जनपद पिथौरागढ़ किया गया था, लेकिन सुभाष चंडरियाल अप्रैल में भी अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया था.
इसीलिए सुभाष चंडरियाल पर 11 अप्रैल को उच्च अधिकारियों के आदेशों का अनुपालन न करने और हठधर्मिता के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है, जिसका आदेश रेशम निदेशालय से जारी कर दिया है. आदेश में साफ लिखा गया है कि निलंबन के दौरान सुभाष डंडरियाल को केवल जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि यानी आधा वेतन दिया जाएगा. आधा वेतन भी तभी दिया जायेगा जब सुभाष डंडरियाल को यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगें कि वह किसी अन्य सेवायोजन व्यापार वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे है.
उपरोक्त निलंबन प्रकरण में प्रदीप कुमार उप निदेशक रेशम श्रीनगर गढ़वाल को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जो जांच की रिपोर्ट 2 माह के अंदर प्रस्तुत करेंगे और सुभाष डंडरियाल निलंब अवधि में कार्यालय सहायक निदेशक (रेशम) अल्मोड़ा से संबद्ध रहेंगे.
ग्राम विकास विभाग में भी समाप्त हुए सभी अटैचमेंट: वहीं, गणेश जोशी ने ग्राम विकास विभाग में भी तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों/अधिकारियों के शासन स्तर, आयुक्त स्तर तथा जनपद स्तर से सभी सम्बद्धीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. काबीना मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने धामी सरकार को सुशासन तथा सरकार जनता के द्वार की फीलिंग के साथ जनादेश दिया है.