ETV Bharat / state

आपदा ने सिंचाई योजना को किया था तबाह, मरम्मत नहीं होने से बंजर हो रहे खेत - lack of budget

विकासखंड कालसी के बुआर खेड़ा में हाइड्रम सिंचाई योजना खराब होने से किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर पड़ी हुई है. जिस ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

haidrm
हाइड्रम सिंचाई योजना
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 5:04 PM IST

विकासनगर: साल 2013 में भारी बारिश के चलते आई आपदा से अमलावा नदी के उफान से हाइड्रम सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. हाइड्रम सिंचाई योजना खराब होने से किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. सिंचाई का कोई और साधन न होने से किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने के कगार पर है. संबंधित विभाग किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

बता दें कि बुआर खेड़ा में कई दशक पहले किसानों की भूमि की सिंचाई करने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाइड्रम सिंचाई योजना बनाई गई थी, लेकिन साल 2013 में आई आपदा से अमलावा नदी के उफान से हाइड्रम की नहर और हाइड्रम सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त होने के चलते किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने की कगार पर है.

आपदा ने सिंचाई योजना को किया था तबाह

किसान सुनील राय शूरवीर सिंह राय ने बताया कि हाइड्रम सिंचाई योजना को ठीक कराने के लिए विभाग सजग नहीं है. जिसके चलते कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हाइड्रम सिंचाई योजना को ठीक कराया जाए, ताकि किसानों की भूमि उपजाऊ बन सके.

ये भी पढ़ें:डोईवाला की जनता के लिए खुशखबरी, ओपन जिम के साथ पार्क की सौगात

किसान नारायण सिंह तोमर ने बताया कि हाइड्रम सिंचाई योजना काफी पुरानी है. जो दशकों से खराब पड़ी है. मामले में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि विभाग के पास बजट नहीं है. बजट आते ही उसे ठीक करा दिया जाएगा.

विकासनगर: साल 2013 में भारी बारिश के चलते आई आपदा से अमलावा नदी के उफान से हाइड्रम सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी. हाइड्रम सिंचाई योजना खराब होने से किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. सिंचाई का कोई और साधन न होने से किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने के कगार पर है. संबंधित विभाग किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

बता दें कि बुआर खेड़ा में कई दशक पहले किसानों की भूमि की सिंचाई करने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाइड्रम सिंचाई योजना बनाई गई थी, लेकिन साल 2013 में आई आपदा से अमलावा नदी के उफान से हाइड्रम की नहर और हाइड्रम सिंचाई योजना क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त होने के चलते किसानों की कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने की कगार पर है.

आपदा ने सिंचाई योजना को किया था तबाह

किसान सुनील राय शूरवीर सिंह राय ने बताया कि हाइड्रम सिंचाई योजना को ठीक कराने के लिए विभाग सजग नहीं है. जिसके चलते कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हाइड्रम सिंचाई योजना को ठीक कराया जाए, ताकि किसानों की भूमि उपजाऊ बन सके.

ये भी पढ़ें:डोईवाला की जनता के लिए खुशखबरी, ओपन जिम के साथ पार्क की सौगात

किसान नारायण सिंह तोमर ने बताया कि हाइड्रम सिंचाई योजना काफी पुरानी है. जो दशकों से खराब पड़ी है. मामले में लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि विभाग के पास बजट नहीं है. बजट आते ही उसे ठीक करा दिया जाएगा.

Intro:विकासनगर_ विकासखंड कालसी के बुआर खेड़ा मैं दशकों पूर्व बनाई गई हाइड्रम सिंचाई योजना खराब होने से कई हेक्टेयर भूमि बंजर पड़ी हुई है संबंधित विभाग नहीं ले रहा सुध किसान परेशान


Body:विकासखंड कालसी के न्याय पंचायत उदपाल्टा के बुआरखेडा मैं कई दशक पूर्व किसानों की जमीनों के सिंचाई योजना के रूप में लघु सिंचाई विभाग द्वारा हाइड्रम सिंचाई योजना बनाई गई थी जिससे कि कई हेक्टेयर भूमि सिंचित की जा रही थी लेकिन वर्ष 2013 में भारी बारिश के चलते हुए आपदा से अमलावा नदी ने हाइड्रम की नहर क्षतिग्रस्त हो गई वह पार्टी से भारी मात्रा में मलवा आने के कारण आइटम भी क्षतिग्रस्त हो गए जिस कारण से 7 वर्षों से कई हेक्टेयर भूमि बंजर की कगार पर है किसान सुनील राय शूरवीर सिंह राय आदि ने बताया ना तो विभाग सुध ले रहा है और ना ही कोई अन्य जबकि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खूब सीना ठोक रही है ऐसे में कई हेक्टेयर भूमि बंजर होने पर क्या किसानों की आय दोगुनी हो सकती है किसानों ने बताया कि शीघ्र ही हाइड्रम सिंचाई योजना ठीक की जाए ताकि किसान बंजर जमीनों को उपजाऊ बना सके


Conclusion:किसान नारायण सिंह तोमर ने बताया कि काफी पुरानी बुआर खेड़ा हाइड्रम सिंचाई योजना है जो वर्तमान में खराब पड़ी है और कई हेक्टेयर भूमि किसानों की बंजर पड़ी है कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया बावजूद इसके कोई देखने वाला नहीं है किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लाखों दावे कर रही है ऐसे में कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी हम चाहते हैं कि शीघ्र ही सिंचाई योजना को ठीक किया जाए जिससे किसान दोबारा अपनी खेती किसानी कर सकें

वही लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सतीश शर्मा ने बताया कि विभाग के पास बजट नहीं है बजट आते ही मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा
Last Updated : Jan 7, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.