मसूरी: अग्रवाल महासभा मसूरी द्वारा 6 महीने तक चलाए गए निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का समापन कर दिया गया है. इस मौके पर मसूरी तिलक लाइब्रेरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अग्रवाल महासभा के साथ वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाले लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
अग्रवाल महासभा मसूरी के संरक्षक धनप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल महासभा द्वारा तिलक मेमोरियल एवं इंस्टीट्यूट के सहयोग से तिलक मेमोरियल के सभागार में 6 महीने तक मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के सहयोग से निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप चलाया गया. इसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लाभ उठाया. उन्होंने कहा कि शहर में कोविड के केस ना के बराबर होने के कारण वैक्सीनेशन कराये जाने को लेकर लोगों की संख्या काफी कम हो गई है. इसके कारण वैक्सीनेशन कैंप को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो वैक्सीनेशन को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें-गंभीर बीमारी से जूझ रहीं राज्य आंदोलनकारी सुभाषिनी बर्त्वाल का इलाज कराएगी धामी सरकार
उन्होंने बताया कि 2013 में आई आपदा में मसूरी के पास के एक गांव को गोद लेकर वहां पर 25 लाख रुपए की लागत से लोगों के घर बनाने के साथ उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. वहीं गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और आगे भी सामाजिक कार्य किए जाएंगे. मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल महासभा द्वारा सामाजिक कार्यों में लगातार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया है. वहीं कोविड काल में अग्रवाल महासभा ने आगे आकर कार्य किया. अग्रवाल महासभा द्वारा कोविड वैक्सीनेशन जैसे कार्यों को बड़े स्तर पर संचालित किया गया है. जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि आगे भी अग्रवाल महासभा जन सेवा के साथ काम करती रहेगी.
अधिवक्ता आलोक मल्होत्रा ने बताया कि मसूरी तिलक लाइब्रेरी मेमोरियल एंड इंस्टीट्यूट के परिसर में लैब को संचालित किया जाता है. इसमें लोगों को 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है. इसका लाभ भी लोगों को लगातार मिल रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं. इस मौके पर मसूरी तिलक लाइब्रेरी एंड इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष हरभजन सिंह, महामंत्री राकेश अग्रवाल, सुनील गोयल, जगदीप कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे.