ETV Bharat / state

CM का पर्यटकों को न्यौता, कहा- डरने की जरूरत नहीं, उत्तराखंड सुरक्षित - Rainy village disaster latest news

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जोशीमठ में जो आपदा आई है, वह एक सीमित क्षेत्र में रही है. लिहाजा पूरा उत्तराखंड पर्यटकों के लिए खुला है और पूरी तरह से सुरक्षित है.

CM का पर्यटकों को न्यौता-
CM का पर्यटकों को न्यौता-
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 8:18 PM IST

देहरादून: चमोली के जोशीमठ में आयी त्रासदी से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों में डर का माहौल बन गया है, जिसके चलते पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देशभर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित उत्तराखंड का भरोसा दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी पर्यटक को डरने की जरूरत नहीं है.

CM का पर्यटकों को न्यौता.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चमोली त्रासदी का असर मुख्यत: रैणी से लेकर विष्णुप्रयाग तक रहा है. पूरे क्षेत्र में अन्य कहीं भी इसका कोई प्रभाव नहीं है. श्रीनगर डैम का पानी पहले ही खाली करवा दिया था. यह डैम किसी भी त्रासदी से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. इसलिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटक उत्तराखंड आ सकते हैं, क्योंकि अब खतरा टल गया है, यहां सभी कुछ सामान्य है, इसलिए वह बिना किसी डर-भय के यहां आ सकते हैं.

पढ़ें- एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत

महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तात्कालिकता से आपदा की इस घड़ी में केंद्र से सहायता भेजकर त्रासदी को कंट्रोल करने के साथ-साथ युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करवाए, इससे एक बार फिर उनकी दूरदर्शी सोच का पता चलता है. उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री की सूझ-बूझ और मानिटरिंग की वजह से आज कई लोगों की जान बच पाई है. उनके निर्देशन में ही लगातार बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं.

पढ़ें- तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां

वही, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जोशीमठ में जो आपदा आई है वह एक सीमित क्षेत्र में रही है. लिहाजा पूरा उत्तराखंड पर्यटकों के लिए खुला है और पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में जो पर्यटक उत्तराखंड आना चाहते हैं वो बिना भय के उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं

देहरादून: चमोली के जोशीमठ में आयी त्रासदी से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों में डर का माहौल बन गया है, जिसके चलते पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देशभर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित उत्तराखंड का भरोसा दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी पर्यटक को डरने की जरूरत नहीं है.

CM का पर्यटकों को न्यौता.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चमोली त्रासदी का असर मुख्यत: रैणी से लेकर विष्णुप्रयाग तक रहा है. पूरे क्षेत्र में अन्य कहीं भी इसका कोई प्रभाव नहीं है. श्रीनगर डैम का पानी पहले ही खाली करवा दिया था. यह डैम किसी भी त्रासदी से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. इसलिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटक उत्तराखंड आ सकते हैं, क्योंकि अब खतरा टल गया है, यहां सभी कुछ सामान्य है, इसलिए वह बिना किसी डर-भय के यहां आ सकते हैं.

पढ़ें- एक क्लिक में पढ़ें चमोली त्रासदी की पूरी कहानी, जानें कब और कैसे हुई शुरुआत

महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जिस तात्कालिकता से आपदा की इस घड़ी में केंद्र से सहायता भेजकर त्रासदी को कंट्रोल करने के साथ-साथ युद्ध स्तर पर बचाव कार्य करवाए, इससे एक बार फिर उनकी दूरदर्शी सोच का पता चलता है. उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री की सूझ-बूझ और मानिटरिंग की वजह से आज कई लोगों की जान बच पाई है. उनके निर्देशन में ही लगातार बचाव कार्य लगातार चल रहे हैं.

पढ़ें- तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां

वही, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जोशीमठ में जो आपदा आई है वह एक सीमित क्षेत्र में रही है. लिहाजा पूरा उत्तराखंड पर्यटकों के लिए खुला है और पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में जो पर्यटक उत्तराखंड आना चाहते हैं वो बिना भय के उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.