देहरादून: हरिद्वार में महाकुंभ के लिए राज्य सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में कोविड-19 को लेकर कुंभ क्षेत्र के लिए होने वाली तैयारियों पर भी बातचीत की गयी. खास बात यह है कि कुंभ में आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट हो सके इसके लिए भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
कुंभ की तैयारियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुम्भ मेलाधिकारी, हरिद्वार डीएम और हरिद्वार एसएसपी से विचार-विमर्श किया. उनके स्तर से कुंभ मेले की तैयारियां कैसी चल रही हैं इसकी जानकारी ली गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से कुम्भ स्नान की व्यवस्था का दायित्व हम सबका है. इसके लिये सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें. इस सम्बन्ध में परिस्थिति के अनुकूल यथासमय एडवाइजरी जारी करने की व्यवस्था की जाय. कुम्भ मेले में आने वालों के लिये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, एन्ट्री प्वाइंट पर थरमल स्क्रीनिंग के साथ ही एन्टीजन टेस्टिंग की व्यवस्था किये जाने पर ध्यान दिया जाये.
पढ़ें- कोरोना को लेकर आम जनता लापरवाह, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में ऐसी व्यवस्था बनायी जाये कि लोग कोविड-19 टेस्ट के बाद ही स्नान के लिये आयें. उन्होंने आश्रमों के संचालकों, संत महात्माओं के माध्यम से भी जनजागरुकता के प्रसार में मदद लेने को कहा. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मास्क तैयार करने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाये. उन्होंने हरिद्वार में बनने वाले 1,000 बेड वाले कोविड-19 हॉस्पिटल के निर्माण में तेजी लाये जाने के साथ ही हरिद्वार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में भी इससे सम्बन्धी इलाज की प्रभावी व्यवस्था बनाने को कहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या के नियंत्रण की भी कार्ययोजना बनायी जानी चाहिए. इसके लिए राज्यों से भी विचार विमर्श किया जाय. उन्होंने पुलिस महानिदेशक से भीड़ नियन्त्रण आदि के लिए कन्टिजेंट प्लान तैयार करने पर ध्यान देने को कहा.
उन्होंने कहा कि सभी एंट्री प्वाइंट पर मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. कुम्भ के दौरान हरिद्वार के निवासियों और आश्रमों में ठहरने वालों को आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने पर भी ध्यान देने को कहा. बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने इस सम्बन्ध में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं की कार्ययोजना उपलब्ध करने की अपेक्षा मेलाधिकारी और जिलाधिकारी हरिद्वार से की. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिये आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की जायेगी.