देहरादूनः राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. आयरलैंड की टीम की ओर से एंड्रयू बालबर्नी ने नाबाद शतक लगाया. एंड्रयू बालबर्नी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों पर 145 रन बनाए. वहीं, देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान से खेल रही दूसरी इंटरनेशनल टीम ने पहला मैच जीता है.
मंगलवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 256 रन बनाए थे. वहीं, आयरलैंड की टीम 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर मुकाबला जीत गई. आयरलैंड के एंड्रयू बालबर्नी ने नाबाद शानदार शतक लगाया. एंड्रयू बालबर्नी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों पर 145 रन बनाए. उनके शतक की बदौलत आयरलैंड अफगानिस्तान से पहली बार मैच जीत पाई.
बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच इन दिनों देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वनडे सीरीज खेला जा रहा है. वनडे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान टीम 5 विकेट से जीत गई थी. जबकि दूसरा वनडे का मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
बीती साल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज खेला गया था, उस दौरान बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. अफगानिस्तान की टीम 3-0 से बढ़त बनाकर टी-20 सीरीज को अपने नाम किया था.
वहीं, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीम के बीच टी-20 सीरीज खेला गया. इसमें अफगानिस्तान की टीम ने तीनों मैच जीतकर टी-20 सीरीज अपने नाम किया. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला चल रहा है. अभी वनडे सीरीज के दो मुकाबले और खेले जाने हैं. वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला 8 मार्च को और पांचवा मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा. जिसके बाद 15 मार्च से 19 मार्च तक दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.