ETV Bharat / state

अफगानिस्तान ने फिर आयरलैंड को दी शिकस्त, सीरीज की अपने नाम, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड - rajeev gandhi international stadium of dehradun

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया सीरीज का दूसरा टी-20 मैच. मुकाबले में फिर AFG ने IRE (आयरलैंड) को चटाई धूल. ऑस्टेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए कायम किया नया कीर्तिमान.

अफगानिस्तान-आयरलैंड मैच
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2019, 10:52 PM IST

देहरादून: अफगानिस्तान-आयरलैंड के तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार शाम को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ. श्रृंखला में बने रहने के इरादे से मैदान में उतरी आयरलैंड टीम के सामने अफगानिस्तान ने 279 रन का लक्ष्य रखा है. आफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचा है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में ओपनिंग साझेदारी में 234 बने हैं.

बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने चार ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 55 रन बना लिये हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के कैप्टन असगर अफगान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ग्राउंड पर एच जाजाई स्ट्राइक पर उतरे और उस्मान घनी नॉन स्ट्राइक पर. एच जाजई ने पहले गेंद पर ही चौका जड़कर आयरलैंड पर दवाब बनने की कोशिश की.

अफगानिस्तान की टीम ने 2 ओवर में शून्य विकेट के नुकसान पर बनाए 7 रन बनाये थे और तीसरे ओवर में टीम 22 रन पर पहुंची. इस दौरान उस्मान घानी के हाथ में बॉल लगने से चोट लग गई, जिसके बाद घानी हाथ मे बैंडेज बांधकर मैच खेलने लगे.

undefined

दोनों खिलाड़ियों ने चौके-छक्के की झड़ी लगाते हुए टीम को बिना किसी नुकसान के 234 रन बनाये. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज एच जाजई बन गए हैं. एच जाजई ने मैच में 16 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए नाबाद पारी खेली.

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में आयरलैंड 1-0 से पीछे है.

देहरादून: अफगानिस्तान-आयरलैंड के तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार शाम को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ. श्रृंखला में बने रहने के इरादे से मैदान में उतरी आयरलैंड टीम के सामने अफगानिस्तान ने 279 रन का लक्ष्य रखा है. आफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचा है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में ओपनिंग साझेदारी में 234 बने हैं.

बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने चार ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 55 रन बना लिये हैं. बता दें कि अफगानिस्तान के कैप्टन असगर अफगान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद ग्राउंड पर एच जाजाई स्ट्राइक पर उतरे और उस्मान घनी नॉन स्ट्राइक पर. एच जाजई ने पहले गेंद पर ही चौका जड़कर आयरलैंड पर दवाब बनने की कोशिश की.

अफगानिस्तान की टीम ने 2 ओवर में शून्य विकेट के नुकसान पर बनाए 7 रन बनाये थे और तीसरे ओवर में टीम 22 रन पर पहुंची. इस दौरान उस्मान घानी के हाथ में बॉल लगने से चोट लग गई, जिसके बाद घानी हाथ मे बैंडेज बांधकर मैच खेलने लगे.

undefined

दोनों खिलाड़ियों ने चौके-छक्के की झड़ी लगाते हुए टीम को बिना किसी नुकसान के 234 रन बनाये. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज एच जाजई बन गए हैं. एच जाजई ने मैच में 16 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए नाबाद पारी खेली.

बता दें कि सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में आयरलैंड 1-0 से पीछे है.

Intro:कांग्रेस पार्टी स्टिंग मामले को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश के 13 जिलों में जाकर स्क्रीन के माध्यम से जनता को दिखाएगी और भाजपा सरकार के जीरो टॉलरेंस के नारे की पोल खोलेगी।


Body:दरअसल रानीखेत से विधायक करण महारा ने आज स्टिंग मामले पर त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर स्टिंग प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराई है, तो इस स्टिंग में त्रिवेंद्र रावत जांच कराने से पीछे क्यों हट रहे हैं। उन्होंने खुद कहा था कि स्टिंग को परेड ग्राउंड के विशाल मैदान में दिखाया जाएगा ताकि जनता को भी सत्यता का पता चल सके, लेकिन ऐसा नही हुआ, स्टिंग को आज तक नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस ने इस मामले को उठाया तो उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार यह मानेगी कि हम निर्दोष हैं और स्टिंग की जांच कराने का आश्वासन देगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ कांग्रेस पार्टी ने प्रमाणिकता के तौर पर विधानसभा पीठ मे स्टिंग की पेनड्राइव भी उपलब्ध कराई, मगर उस विषय में भी सरकार ने बात नहीं की। अब कांग्रेस पार्टी स्टिंग को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है कांग्रेस चाहती है कि अगर मुख्यमंत्री इस मामले में साफ-सुथरे हैं तो इसकी जांच कराई जाए ताकि वो निर्दोष साबित हो सकें, और यदि सीएम दोषी सिद्ध होते हैं तो ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। जांच के बाद अगर वह व्यक्ति दोषी साबित होता है जिसने इस स्टिंग को अंजाम दिया है तो उस व्यक्ति के खिलाफ वे खुद मुकदमा दर्ज कराएंगे।

बाईट-करण महारा, कांग्रेस विधायक, रानीखेत।


Conclusion: एक तरफ प्रदेश के त्रिवेंद्र सिंह रावत दावा करते हैं उनके या
उनकी सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का स्टिंग के रूप में साक्ष्य हो तो उसे बाकायदा एलइडी स्क्रीन पर आमजन को
दिखाया जाए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। मगर कांग्रेस पार्टी स्टिंग की जांच सीबीआइ या किसी सिटिंग जज की देखरेख में कराने की मांग लगातार करती आ रही है।
Last Updated : Feb 23, 2019, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.