ETV Bharat / state

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर उत्तराखंड के अस्पतालों को एडवाइजरी जारी, दून चिकित्सालय में कोविड वार्ड चिन्हित - new variant of Corona

Alert regarding new variant of Corona JN 1 In Uttarakhand कोरोना यानी कोविड के न्यू वेरिएंट JN 1 के कारण पूरे देश में अलर्ट है. उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे ने भी इस महामारी से निपटने के लिए तैयारी पूरी होने का दावा किया है. उत्तराखंड के सभी अस्पतालों को जहां एडवाइजरी जारी की गई है, वहीं राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोना वार्ड चिन्हित कर दिया गया है. सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. डॉक्टर ने कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के उपाय भी बताए हैं.

new variant of Corona
उत्तराखंड कोरोना अपडेट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 7:42 AM IST

दून चिकित्सालय में कोविड वार्ड चिन्हित

देहरादून: एक बार फिर से उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमा कोविड के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है. केरल में कोरोना के जेएन 1 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र ने भी सभी राज्यों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से निपटने को दून अस्पताल तैयार: हालांकि उत्तराखंड में अभी तक इस वेरिएंट से संबंधित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसके बावजूद उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने नए वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए सभी अस्पताल को एडवाइजरी जारी की है. देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इस वेरियंट को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों समेत मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

दून अस्पताल में कोरोना वार्ड चिन्हित: अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोविड फैलने की स्थिति में बाकायदा एक वार्ड चिन्हित कर दिया गया है. दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक नए वेरिएंट को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि जिस तरह पूर्व में कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल ने अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया था, उसी तरह आज भी अस्पताल कोविड माहमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सरकार की गाइडलाइन का हो रहा पालन: उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे अन्य देशों में कोरोना के केस सामने आए हैं. उसी तरह केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले मिले हैं. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं. हालांकि इससे पहले भी कोरोना को बिल्कुल खत्म नहीं माना गया था. ऐसी स्थिति में अस्पताल में आने वाले एक्यूट लंग इन्फेक्शन या फिर सीरियस एक्यूट रेस्पिरेट्री इलनेस के मरीजों की लगातार कोरोना जांच की जाती रही है.

कोरोना से बचने के उपाय: डॉ अग्रवाल ने अपील की है कि लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना चाहिए. पहले की तरह मास्क का उपयोग करना चाहिए. अगर किसी की कोविड वैक्सीन पेंडिंग चल रही है तो वो वैक्सीन को जल्दी लगवा लें. इसके अलावा पुराने मरीज जैसे शुगर, किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों, कैंसर और दिल के मरीजों में कोविड होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे मरीजों को सावधानी बरतते हुए डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

दून चिकित्सालय में कोविड वार्ड चिन्हित

देहरादून: एक बार फिर से उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमा कोविड के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है. केरल में कोरोना के जेएन 1 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र ने भी सभी राज्यों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से निपटने को दून अस्पताल तैयार: हालांकि उत्तराखंड में अभी तक इस वेरिएंट से संबंधित किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है. इसके बावजूद उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने नए वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए सभी अस्पताल को एडवाइजरी जारी की है. देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में इस वेरियंट को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों समेत मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

दून अस्पताल में कोरोना वार्ड चिन्हित: अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोविड फैलने की स्थिति में बाकायदा एक वार्ड चिन्हित कर दिया गया है. दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के मुताबिक नए वेरिएंट को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि जिस तरह पूर्व में कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल ने अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया था, उसी तरह आज भी अस्पताल कोविड माहमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सरकार की गाइडलाइन का हो रहा पालन: उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे अन्य देशों में कोरोना के केस सामने आए हैं. उसी तरह केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले मिले हैं. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं. हालांकि इससे पहले भी कोरोना को बिल्कुल खत्म नहीं माना गया था. ऐसी स्थिति में अस्पताल में आने वाले एक्यूट लंग इन्फेक्शन या फिर सीरियस एक्यूट रेस्पिरेट्री इलनेस के मरीजों की लगातार कोरोना जांच की जाती रही है.

कोरोना से बचने के उपाय: डॉ अग्रवाल ने अपील की है कि लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचना चाहिए. पहले की तरह मास्क का उपयोग करना चाहिए. अगर किसी की कोविड वैक्सीन पेंडिंग चल रही है तो वो वैक्सीन को जल्दी लगवा लें. इसके अलावा पुराने मरीज जैसे शुगर, किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों, कैंसर और दिल के मरीजों में कोविड होने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे मरीजों को सावधानी बरतते हुए डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, जारी किए दिशा-निर्देश

Last Updated : Dec 20, 2023, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.