ETV Bharat / state

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, 18 दिसंबर को एग्जाम

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 18 दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल एडिमड कार्ड जारी करने जा रहा है. प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Uttarakhand police
Uttarakhand police
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से भर्तियों का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कल आठ दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा. ये परीक्षा 18 दिसंबर को होगी.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से मिली 18 भर्तियों में से राज्य लोक सेवा आयोग आखिरकार गुरुवार 8 दिसंबर 2022 को पुलिस कॉन्स्टेबल 1521 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. वहीं 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षाएं दिया आयोजित की जाएंगी. पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरा और निष्पक्ष पारदर्शिता तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फेसबुक पर 50 हजार का जुर्माना क्यों लगा दिया?

बता दें कि इससे पहले बीते जून-जुलाई माह में पुलिस कॉन्स्टेबल के अलग-अलग इकाइयों में रिक्त पदों को लेकर शारीरिक मापदंड परीक्षा पूरी हो चुकी है. शारीरिक दक्षता में 1.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे. उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी, आईआरबी, पीएससी और फायर सर्विस के कार्यों में 1521 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए लगभग 2 लाख 58 हज़ार 448 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग एक लाख 80 हजार उम्मीदवारों ने दौड़ भाग शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी. इनमें से लगभग 1लाख 30 हजार 445 आवेदक इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.

इस शारीरिक परीक्षा के उपरांत UKSSSC 2021 स्नातक पेपर लीक सामने आने के बाद इस तरफ समूह ग की लगभग 18 भर्तीयां खटाई में पड़ गई थी. इसके बाद शासन द्वारा UKSSSC से इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग में स्थानांतरित किया गया. ऐसे में अब लगभग छह महीने बाद राज्य लोक सेवा आयोग पुलिस कॉन्स्टेबल की 1521 रिक्त पदों पर आगामी 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से भर्तियों का दौर शुरू हो गया है. उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कल आठ दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा. ये परीक्षा 18 दिसंबर को होगी.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से मिली 18 भर्तियों में से राज्य लोक सेवा आयोग आखिरकार गुरुवार 8 दिसंबर 2022 को पुलिस कॉन्स्टेबल 1521 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. वहीं 18 दिसंबर 2022 को लिखित परीक्षाएं दिया आयोजित की जाएंगी. पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरा और निष्पक्ष पारदर्शिता तरीके से परीक्षा आयोजित कराने के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फेसबुक पर 50 हजार का जुर्माना क्यों लगा दिया?

बता दें कि इससे पहले बीते जून-जुलाई माह में पुलिस कॉन्स्टेबल के अलग-अलग इकाइयों में रिक्त पदों को लेकर शारीरिक मापदंड परीक्षा पूरी हो चुकी है. शारीरिक दक्षता में 1.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे. उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी, आईआरबी, पीएससी और फायर सर्विस के कार्यों में 1521 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए लगभग 2 लाख 58 हज़ार 448 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग एक लाख 80 हजार उम्मीदवारों ने दौड़ भाग शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी. इनमें से लगभग 1लाख 30 हजार 445 आवेदक इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.

इस शारीरिक परीक्षा के उपरांत UKSSSC 2021 स्नातक पेपर लीक सामने आने के बाद इस तरफ समूह ग की लगभग 18 भर्तीयां खटाई में पड़ गई थी. इसके बाद शासन द्वारा UKSSSC से इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग में स्थानांतरित किया गया. ऐसे में अब लगभग छह महीने बाद राज्य लोक सेवा आयोग पुलिस कॉन्स्टेबल की 1521 रिक्त पदों पर आगामी 18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.