देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही अब सरकारी कामकाज रफ्तार पकड़ने लगे हैं. इसी के तहत शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दाखिले शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. यह प्रक्रिया अलग-अलग जनपदों में 8 फरवरी से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से एडमिशन कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी एडमिशन कैलेंडर के तहत देहरादून, अल्मोड़ा, हरिद्वार, नैनीताल, चमोली और उधम सिंह नगर जनपद में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी.
वहीं, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च से ऑफलाइन शुरू होगी. इस स्थिति में ज्यादा दावेदार होने पर लॉटरी से दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. वहीं चयनित छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया 1 जून से 30 जून तक जारी रहेगी.
पढ़ें: कोरोना काल में आयोग के समक्ष चुनौतियों पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बात
यह छात्र कर सकेंगे आवेदन
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में दाखिला लेने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे (बीपीएल), आरक्षित वर्ग, दिव्यांग बच्चे या दिव्यांगजनों की संतान, एचआईवी पॉजिटिव अभिभावकों की संतान, तलाकशुदा के पाल्य और अनाथ बच्चे आवेदन कर सकेंगे.