ETV Bharat / state

ऑक्सीजन संकट को लेकर मुस्तैदी, खाली सिलेंडर रखने वालों पर होगी कार्रवाई - Empty Cylinder Oxygen

कोरोना संकट में जहां एक ओर शासन-प्रशासन ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो वहीं एक बड़ी तादात उन लोगों की है, जिन्होंने ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर अपने घरों में रखे हुए हैं. जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

Dehradun Corona News
Dehradun Corona News
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 8:40 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के सामने खाली सिलेंडर उपलब्ध ना होने की नई समस्या बढ़ती जा रही है. दरअसल लगातार ऑक्सीजन की कमी वाली भ्रामक सूचनाओं के दृष्टिगत घरों में स्वास्थ्य उपचाराधीन वाले लोग ऑक्सीजन सिलेंडर वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं. इसके चलते जरूरतमंद मरीजों को सिलेंडर वाला ऑक्सीजन सप्लाई करने में समस्या आ रही है.

ऑक्सीजन संकट को लेकर प्रशासन मुस्तैद.

ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले में ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वाले लोगों पर लीगल नोटिस जारी करने जा रहा है. ताकि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जा सके. देहरादून जिलाधिकारी के मुताबिक सबसे बड़ी समस्या इसी बात की आ रही है कि जो लोग अपने परिचित, परिवार या अन्य लोगों को घरों में इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा चुके हैं, वह उन सिलेंडरों को वापस नहीं कर रहे हैं. इसके चलते जरूरतमंदों को सप्लाई में समस्या आ रही है. लेकिन अब अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑक्सीजन की सप्लाई को और अधिक तेजी से बढ़ाया जा रहा है. क्योंकि राज्य में कई प्लांट होने के कारण ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

Dehradun Corona News
देहरादून में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा

देहरादून जिले में यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, नजीबाबाद से कोरोना के गंभीर मरीज भी अस्पतालों में भर्ती होने आ रहे हैं. इसको देखते हुए ऑक्सीजन की ओवर रेटिंग और ब्लैक मार्केटिंग की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा फोन ना उठाने जैसी शिकायतें भी सामने आ रही हैं. इस मामले में देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव का मानना है कि ऑक्सीजन सप्लायर पर अत्यधिक काम का दबाव होने के कारण नंबर ना उठने की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में सप्लायर को फोन नंबर बढ़ाकर डिलीवरी बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- कोरोना कहर के बीच रेमडेसिविर की मांग, जानिए कहां भेजे कितने इंजेक्शन

देहरादून में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई कमी नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड में ऑक्सीजन के कई प्लांट हैं. इसलिए उत्तराखंड में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है. ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत इसलिए आ रही है कि लोग घरों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बैठे हैं, और उन्हें वापस नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग सिलेंडर वापस नहीं कर रहे हैं उनसे अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी अगर इस गंभीर विषय पर गौर नहीं किया गया, तो नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

पढ़ें- ABVP कार्यकर्ता कोविड वार्ड में जाकर कर रहे मरीजों की सेवा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट नाराज

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना व अन्य बीमारियों से स्वस्थ होने वाले लोग गंभीर स्थिति में आने वाले उन मरीजों के बारे में सोच नहीं रहे, जो ऑक्सीजन की कमी के कारण जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर आईसीयू और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधाएं जरूरतमंदों दे दी जाएं, तो कोरोना रिकवरी को और अधिक बढ़ाया जा सकता है.

देहरादून के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति

देहरादून के सबसे बड़े सरकारी दून अस्पताल सहित अन्य मुख्य अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले विजय कुमार की मानें तो दून अस्पताल में डायरेक्ट ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. यानी हर 24 घंटे में 5 टन से अधिक लिक्विड गैस सप्लाई होती है. इसके जरिए डायरेक्ट ऑक्सीजन बेड की सुविधा पहुंचती है. इतना ही नहीं प्रतिदिन ढाई सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी दून अस्पताल में पहुंचाए जाते हैं.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के सामने खाली सिलेंडर उपलब्ध ना होने की नई समस्या बढ़ती जा रही है. दरअसल लगातार ऑक्सीजन की कमी वाली भ्रामक सूचनाओं के दृष्टिगत घरों में स्वास्थ्य उपचाराधीन वाले लोग ऑक्सीजन सिलेंडर वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं. इसके चलते जरूरतमंद मरीजों को सिलेंडर वाला ऑक्सीजन सप्लाई करने में समस्या आ रही है.

ऑक्सीजन संकट को लेकर प्रशासन मुस्तैद.

ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले में ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वाले लोगों पर लीगल नोटिस जारी करने जा रहा है. ताकि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया जा सके. देहरादून जिलाधिकारी के मुताबिक सबसे बड़ी समस्या इसी बात की आ रही है कि जो लोग अपने परिचित, परिवार या अन्य लोगों को घरों में इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा चुके हैं, वह उन सिलेंडरों को वापस नहीं कर रहे हैं. इसके चलते जरूरतमंदों को सप्लाई में समस्या आ रही है. लेकिन अब अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑक्सीजन की सप्लाई को और अधिक तेजी से बढ़ाया जा रहा है. क्योंकि राज्य में कई प्लांट होने के कारण ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.

Dehradun Corona News
देहरादून में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर शिकंजा

देहरादून जिले में यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, नजीबाबाद से कोरोना के गंभीर मरीज भी अस्पतालों में भर्ती होने आ रहे हैं. इसको देखते हुए ऑक्सीजन की ओवर रेटिंग और ब्लैक मार्केटिंग की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा फोन ना उठाने जैसी शिकायतें भी सामने आ रही हैं. इस मामले में देहरादून जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव का मानना है कि ऑक्सीजन सप्लायर पर अत्यधिक काम का दबाव होने के कारण नंबर ना उठने की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में सप्लायर को फोन नंबर बढ़ाकर डिलीवरी बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- कोरोना कहर के बीच रेमडेसिविर की मांग, जानिए कहां भेजे कितने इंजेक्शन

देहरादून में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई कमी नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड में ऑक्सीजन के कई प्लांट हैं. इसलिए उत्तराखंड में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है. ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत इसलिए आ रही है कि लोग घरों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बैठे हैं, और उन्हें वापस नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग सिलेंडर वापस नहीं कर रहे हैं उनसे अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी अगर इस गंभीर विषय पर गौर नहीं किया गया, तो नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.

पढ़ें- ABVP कार्यकर्ता कोविड वार्ड में जाकर कर रहे मरीजों की सेवा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट नाराज

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक कोरोना व अन्य बीमारियों से स्वस्थ होने वाले लोग गंभीर स्थिति में आने वाले उन मरीजों के बारे में सोच नहीं रहे, जो ऑक्सीजन की कमी के कारण जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर आईसीयू और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधाएं जरूरतमंदों दे दी जाएं, तो कोरोना रिकवरी को और अधिक बढ़ाया जा सकता है.

देहरादून के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति

देहरादून के सबसे बड़े सरकारी दून अस्पताल सहित अन्य मुख्य अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले विजय कुमार की मानें तो दून अस्पताल में डायरेक्ट ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. यानी हर 24 घंटे में 5 टन से अधिक लिक्विड गैस सप्लाई होती है. इसके जरिए डायरेक्ट ऑक्सीजन बेड की सुविधा पहुंचती है. इतना ही नहीं प्रतिदिन ढाई सौ से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भी दून अस्पताल में पहुंचाए जाते हैं.

Last Updated : Apr 29, 2021, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.