देहरादून : राज्य में लॉकडाउन होने के कारण असहाय और गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस हालात में जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन और एनजीओ एक जुटकर होकर गरीबों तक राशन पहुंचा रहे हैं.
वहीं, जिला प्रशासन के आदेश का पालन कुछ सामाजिक संगठन और एनजीओ नहीं कर रहे हैं. बिना जांच किए भोजन गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए निर्देश दिया है भोजन में किसी तरह की कमियां आती हैं तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से सामजिक संगठन और एनजीओ गरीब परिवार को खाने के पैकेट वितरण करने का काम कर रही हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने निर्णय लिया था की खाने की जांच के लिए सभी सामजिक संगठन और एनजीओ चौकी और थाने के जरिए खाने के पैकेट वितरण करने का काम करेंगे. इस बीच कई लोग बिना थाना और चौकी में दिए ही गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरित करने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: विकासनगर: गरीबों के ठहरने के लिए बनाए गए कैंप, पुलिस पहुंचा रही खाद्य सामग्री
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है कि जो गरीबों तक खाना पहुंचाना चाहता है, वह संबंधित थाना और चौकी में भोजन की जांच कर गरीबों तक पहुंचाया जाएगा. इस आदेश के बावजूद भी कुछ लोग गरीबों तक खुद ही खाना और राशन पहुंचा रहे हैं. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा मामला हमारे संज्ञान में आता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.