देहरादूनः देश में कोरोना के तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बच्चों के इलाज से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में विभिन्न अधिकारियों की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में संसाधन जुटाने को कहा है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी को सभी अस्पतालों के लिए उनकी संसाधनों की डिमांड के तहत वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही सीएमओ को विभिन्न अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए डिमांड प्रस्तुत करने और बच्चों के इलाज के लिए चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता अनुरूप खरीदने के लिए टेंडर शुरू करने के निर्देश दिए. जिससे सभी अस्पतालों में समय रहते ही बच्चों के इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके.
ये भी पढ़ेंः मसूरी: वैक्सीनेशन के ज्यादा पैसे वसूल रहा मैक्स अस्पताल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमओ, सभी एसडीएम समेत विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोग टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं, ऐसे क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए और उनसे समन्वय बनाकर टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाए. साथ ही कहा कि जो व्यक्ति टीकाकरण केंद्र तक आने में अक्षम हैं. उनका घर-घर जाकर मोबाइल टीम भेजकर टीकाकरण करवाया जाए.