मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर लगातार मलबा आ रहा है. इसके अलावा कई जगह पेड़ गिरने की खबरें भी मिल रही हैं. मसूरी के टिहरी बाई पास रोड लक्ष्मणपुरी के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया.
पेड़ गिरने से NH-707A पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएच विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे में सड़क को खोल दिया.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर: कपकोट में बारिश का कहर, मकान में गिरा मलबा, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
वहीं जाम में फंसे लोगों ने मसूरी प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि आधे घंटे में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एनएच को सुचारू कर दिया. जिसके बाद राहगीर और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की.