मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ जल्द ही प्रशासन का डंडा चलने जा रहा है. जिसको लेकर मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, पालिका प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने सड़क किनारे से अतिक्रमण को चिन्हित किया. जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में अधिकारियों ने मसूरी बाटाघाट, मसूरी टिहरी बस स्टैंड, मसूरी बड़ा मोड, मसूरी किक्रेंग, मसूरी मॉर्डन स्कूल, मसूरी हरनाम सिंह मार्ग, मसूरी वाल्मीकि मंदिर, मसूरी जीरो पॉइंट तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया. एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी में अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को संभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर चिन्हित कर लिया गया है. जबकि, अतिक्रमण करने वाले लोगों को जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः अतिक्रमण हटाने पहुंची पालिका की टीम को झेलना पड़ा लोगों का विरोध, बैरंग लौटी
उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अतिक्रमण से वाहनों की आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है. साथ ही दुर्घटना के कारण भी बन रहे हैं. एसडीएम दुर्गापाल ने कहा कि सड़क किनारे किए गए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है. अभी अतिक्रमणकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है कि वो खुद ही अतिक्रमण हटा लें. इसके बाद जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.