मसूरीः अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर से नगर पालिका, जिला प्रशासन और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने माल रोड का निरीक्षण किया. साथ ही सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया. टीम ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. अगर तय समय सीमा पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
मसूरी माल रोड पर अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि कोरोनाकाल से पहले साल 2019 में पालिका प्रशासन ने पीक सीजन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर लोगों की दुकानों के बाहर के शेड तोड़ दिए थे. साथ ही कई दुकानों को भारी नुकसान पहुंचाया था. जिससे उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा था. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के बाद अब कुछ संभलने का मौका मिल रहा है. लेकिन एक बार फिर पालिका प्रशासन उन पर कार्रवाई के नाम पर डराने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे सभी अवैध निर्माण
उन्होंने कहा कि अगर पालिका प्रशासन की ओर से एक बार फिर दुकानदारों पर अनैतिक कार्रवाई की गई तो उसका विरोध किया जाएगा. पालिका प्रशासन किन पॉलिसी के तहत काम कर रहा है, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है. एक ओर पटरी व्यापारियों को हटा कर उनको दोबारा से व्यवस्थित करने की बात पालिकाध्यक्ष कर रहे हैं, लेकिन उनका प्लान क्या है? यह किसी को नहीं मालूम है.
जीरो प्वाइंट और मसूरी किंक्रेग पेट्रोल पंप के पास दुकानों को बडे़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर अपने खास लोगों को देने का काम किया गया है. जबकि पूर्व में पालिका की ओर से यह स्पष्ट किया गया था कि जिन लोगों की दुकानें जीरो प्वाइंट या किंक्रेग पेट्रोल पंप के पास से हटाई जा रही हैं, उनको दुकानें बना कर दी जाएंगी. लेकिन आज तक प्रभावित लोगों को दुकानें नहीं दी गई हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.