मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर शासन प्रशासन सतर्क है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन सेंटरों को दुरुस्त किया जा रहा है. ऐसे में पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की गई है. जिसको लेकर मसूरी गढ़वाल मंडल विकास निगम के माल रोड स्थित होटल को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां 23 मई तक 25 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा चुका है. वहीं विभिन्न राज्यों और प्रदेश के जिले से आए 363 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने बताया कि मसूरी में कुछ दिन पूर्व दिल्ली से आई एक महिला और एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. इस दौरान महिला और युवक के संपर्क में आए सभी 24 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मसूरी में एक इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन सेंटर है. अगर जरूरत पड़ेगी तो मसूरी के विभिन्न गेस्ट हाउस, हॉस्पिटल और स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. जिसका निरीक्षण भी किया जा चुका है.
पढ़ें- उत्तराखंड में लोक कलाकार बढ़ाएंगे 'रोजगार', बनेगा इलेक्ट्रॉनिक फोरम
वहीं अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. मसूरी में बाहर से आने वाले लोगों को कोल्हूखेत चेक पोस्ट पर नाम और पता दर्ज कर उनके निवास स्थान पर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय सभासद अपने क्षेत्र में होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर नजर बनाए रखे हुए हैं. इसके साथ ही कोई भी क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.