देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जगहों पर अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है. वहीं प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और कोविड सेंटर खोलने पर लगा हुआ है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगह कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जानिए प्रदेश में कोरोना के दौरान क्या हालात हैं?
काशीपुर
कोरोना महामारी खतरनाक रूप ले चुकी है. दूसरी लहर के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के नवचेतना भवन में कोरोना पूछताछ केंद्र खोल दिया है. जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने बताया कि तमाम लोग कार्यालय में पूछताछ के लिए आ रहे हैं. साथ ही वे लोगों की परेशानियों को सुनते हुए हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.
पढ़ें-पर्यटकों की आमद से गुलजार रहने वाली सरोवर नगरी में पसरा सन्नाटा
खटीमा
सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर स्थित सिसैया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 टीकाकरण कैंप का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक पुष्कर धामी व नोडल अधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह द्वारा लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आगे आने की अपील की.
लक्सर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं लक्सर तहसील के ब्लॉक खानपुर में कोविड केयर सेंटर का विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर उनके साथ सीएचसी प्रभारी डाक्टर विनीत कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहनलाल व खानपुर मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. विधायक ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
पौड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में कोविड टीके से पहले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. चिकित्सकों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टीकाकरण करवाने के लिए जब एक 70 वर्षीय व्यक्ति इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश हो गए. चिकित्सकों की ओर से उनको बचाने का बहुत प्रयास किया गया. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए. चिकित्सकों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत हृदय गति रुकने से हुई है.
प्रतापनगर
प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लमगांव बाजार में नगर पंचायत लमगांव, पुलिस प्रशासन व व्यापार मंडल ने कोरोना को लेकर संयुक्त अभियान चलाया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लोगों से सामाजिक दूर बनाए रखने की अपील की. साथ ही लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने को कहा गया और सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई.