मसूरी: करोना के बढ़ते प्रभाव के कारण मसूरी में बाहर से आए लोगों को होम क्वॉरंटाइन में रखा जा रहा है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन और पुलिस की टीम होम क्वॉरंटाइन कर रही है. वहीं, उनको बाहर ना घूमने का आग्रह भी किया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस ऐसे सभी लोगों पर विशेष नजर रखे हुए है.
वहीं, मसूरी में जमात से शामिल होकर लौटे चार लोगों पर विशेष निगरानी बनाते हुए उन सभी का समय-समय पर डॉक्टर, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. वहीं, पंजाब से लौटी महिला और उसके दो बच्चों को भी पुलिस ने होम क्वॉरंटाइन कर दिया है. सभी को घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है.
मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे में फैलती है, जिसके चलते देश को लॉकडाउन किया गया, ताकि इसको फैलने से रोका जा सके.
ऐसे में किसी भी क्षेत्र में किसी अन्य राज्य या विदेश से आए लोगों पर विशेष तौर पर ध्यान रखा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें 14 दिन तक होम क्वॉरंटाइन भी किया जा रहा है. बता दें, इसी संदर्भ में मसूरी में लॉकडाउन से पहले आए लोगों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
पढ़े- लॉकडाउन में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने किया लोगों का मनोरंजन PART-1
वहीं, उन्होंने बताया कि जमात से पूर्व में लौटे 4 जमातियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सभी चार लोग पूरी तरीके से स्वास्थ्य हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों को कोरोना वायरस के विषय पर जागरुक भी कर रहा है. लॉकडाउन के दौरान सभी को घरों में ही रहने, हमेशा हैंड वॉश करने, साफ-सफाई पर ध्यान देने, नाक मुंह को ज्यादा हाथ न लगाने सहित आदि की जानकारी भी दी जा रही है.