देहरादून: परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस-प्रशासन के कई बार मानने के बावजूद भी प्रदर्शनकारी धरना स्थल से हटाने को तैयार नहीं थे. आखिर में नगर मजिस्ट्रेट के लिखिल आदेश के बाद प्रशासन ने मंगलवार रात को धरना स्थल के काफी हिस्से को जेसीबी से खोद दिया.
वहीं, बुधवार को धरना स्थल पर बैठे प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने नोटिस जारी किया था. जिसमें प्रशासन ने सभी प्रदर्शनकारियों का धरना स्थल को अधोइवाला में शिफ्ट किया जा रहा है. अगर कोई प्रदर्शनकारी अब भी परेड़ ग्राउंड से नहीं हटता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कुछ समय पहले यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परेड ग्राउंड से धरना स्थल को शिफ्ट करने की कवायद की गई थी. इसके लिए आदेश भी जारी हो गए थे. नया धरना स्थल अधोइवाला में बनाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने जो आदेश जारी किए है उसके मुताबिक, भविष्य में भी सभी धरना प्रदर्शन की अनुमति अधोइवाला के लिए ही दी जाएगी.
पढ़ें- होली की छुट्टियों के बाद कर्मचारी फिर हड़ताल पर, जरूरी सेवाओं को ठप करने की चेतावनी
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन को नगर निगम देहरादून से एक रिपोर्ट मिली थी, जिसमें कहा गया था कि परेड ग्राउंड में धरना स्थल होने की वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी कारण धरना स्थल को शिफ्ट करने के लिए नई जगह अधोइवाला चिन्हित की गई. जिसके आदेश पहले ही जारी कर दिए गए थे. कुछ लोगों पहले से ही परेड ग्राउंड में धरना दे रहे है. उन्हें नोटिस जारी नए धरना स्थल के बारे में जानकारी दे दी गई है.