देहरादून: जिला प्रशासन की ओर से होली के त्योहार के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में अलग से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भी नियुक्त की गई हैं.
दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री का कहना है अस्पताल किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि होली के दिन सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं कुछ ज्यादा बढ़ जाती हैं. जिसे देखते हुए अस्पताल के इमरजेंसी स्टॉफ को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
ऑर्थोपेडिक एंड सर्जरी डिपार्टमेंट की टीमों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो मरीजों के इलाज के लिए ट्रॉमा वॉर्ड में भी शिफ्ट किया जा सकता है, वहां पर भी पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर शुरू होगा पहाड़ी कटान का कार्य
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दून अस्पताल प्रशासन की ओर से लोगों से सुरक्षित होली मनाने की अपील की गई है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लोग होली इस तरह से खेलें कि ये संक्रमण ना फैले. साथ ही ऑर्गेनिक गुलाल और फूलों की होली खेलें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का पालन करना कतई ना भूलें, जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें.