ETV Bharat / state

टिहरी विस्थापितों के लिए अच्छी खबर, विस्थापित के 149 परिवारों को दी सर्वेक्षण को पर्ची, जल्द भूमिधरी मिलने की उम्मीद - Demand of Tehri displaced people

Demand of Tehri displaced people टिहरी डूब क्षेत्र से विस्थापित होकर पशुलोक इलाके में बसे लोगों की मांग पूरी होती दिखाई दे रही है.लोगों द्वारा लगातार भूमिधरि के अधिकार की मांग की जाती रही है. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 8:23 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 8:39 AM IST

टिहरी विस्थापितों की जल्द भूमिधरी की मांग होगी पूरी

ऋषिकेश: टिहरी डूब क्षेत्र से विस्थापित होकर पशुलोक इलाके में बसे असेना गांव के लोगों का सर्वेक्षण प्रशासन ने शुरू कर दिया है. सर्वेक्षण पूरा होने के बाद असेना गांव के लोगों को भूमिधरि का अधिकार मिल जाएगा. कानून गो ने 149 परिवारों का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.

गुरुवार को ऋषिकेश के पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में कानून गो किशन नेगी और कृति सिंह चौहान सर्वे कानून गो पहुंचे. अधिकारियों ने टिहरी डूब क्षेत्र के असेना गांव के लोगों से मुलाकात की, उनको भूमिधरी का अधिकार देने के लिए पूछताछ कर सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण शुरू होने से गांव को लोगों में खुशी की लहर दिखाई दी, क्योंकि अभी तक भूमिधरि का अधिकार नहीं मिलने से विस्थापित क्षेत्र में बसे सात गांव के लोगों को ना तो निकाय क्षेत्र से किसी भी प्रकार का लाभ मिला है, ना ही सुविधाए मिल पाई हैं. कानूनगो किशन सिंह नेगी ने बताया कि 149 परिवारों का सर्वेक्षण करने के बाद उनको सर्वेक्षण की पर्ची दे दी गई है. जल्दी ही सर्वेक्षण की रिपोर्ट पूरी करके ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाएगा.
पढ़ें-खुशखबरी: नई टिहरी में विस्थापित परिवारों से नहीं लिया जाएगा पानी और सीवर का बिल

इसके बाद सभी परिवारों को भूमिधरी का अधिकार मिल जाएगा. विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले हरि सिंह भंडारी ने बताया कि लगातार विस्थापित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सर्वेक्षण कर उन्हें भूमिधरि का अधिकार देने की मांग की जा रही थी. मगर कछुआ गति से चल रहे प्रशासन के सर्वेक्षण की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करीब 6 महीने पहले डोबरा गांव के लोगों को भूमदारी का अधिकार मिला था. अब असेना गांव के लोगों को यह अधिकार मिलने जा रहा है. बाकी के गांव वालों का भी जल्द से जल्द प्रशासन सर्वेक्षण पूरा कर उन्हें भूमिधरि का अधिकार दे, इसकी वह मांग करते हैं. जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

टिहरी विस्थापितों की जल्द भूमिधरी की मांग होगी पूरी

ऋषिकेश: टिहरी डूब क्षेत्र से विस्थापित होकर पशुलोक इलाके में बसे असेना गांव के लोगों का सर्वेक्षण प्रशासन ने शुरू कर दिया है. सर्वेक्षण पूरा होने के बाद असेना गांव के लोगों को भूमिधरि का अधिकार मिल जाएगा. कानून गो ने 149 परिवारों का सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.

गुरुवार को ऋषिकेश के पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में कानून गो किशन नेगी और कृति सिंह चौहान सर्वे कानून गो पहुंचे. अधिकारियों ने टिहरी डूब क्षेत्र के असेना गांव के लोगों से मुलाकात की, उनको भूमिधरी का अधिकार देने के लिए पूछताछ कर सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण शुरू होने से गांव को लोगों में खुशी की लहर दिखाई दी, क्योंकि अभी तक भूमिधरि का अधिकार नहीं मिलने से विस्थापित क्षेत्र में बसे सात गांव के लोगों को ना तो निकाय क्षेत्र से किसी भी प्रकार का लाभ मिला है, ना ही सुविधाए मिल पाई हैं. कानूनगो किशन सिंह नेगी ने बताया कि 149 परिवारों का सर्वेक्षण करने के बाद उनको सर्वेक्षण की पर्ची दे दी गई है. जल्दी ही सर्वेक्षण की रिपोर्ट पूरी करके ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाएगा.
पढ़ें-खुशखबरी: नई टिहरी में विस्थापित परिवारों से नहीं लिया जाएगा पानी और सीवर का बिल

इसके बाद सभी परिवारों को भूमिधरी का अधिकार मिल जाएगा. विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले हरि सिंह भंडारी ने बताया कि लगातार विस्थापित क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सर्वेक्षण कर उन्हें भूमिधरि का अधिकार देने की मांग की जा रही थी. मगर कछुआ गति से चल रहे प्रशासन के सर्वेक्षण की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करीब 6 महीने पहले डोबरा गांव के लोगों को भूमदारी का अधिकार मिला था. अब असेना गांव के लोगों को यह अधिकार मिलने जा रहा है. बाकी के गांव वालों का भी जल्द से जल्द प्रशासन सर्वेक्षण पूरा कर उन्हें भूमिधरि का अधिकार दे, इसकी वह मांग करते हैं. जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

Last Updated : Dec 1, 2023, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.