ETV Bharat / state

सर्दी का सितम! देहरादून में 20 जगहों पर जल रहे अलाव, 3 रैन बसेरों में पर्याप्त रजाई गद्दे - Dehradun Rain Basera

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर निगम देहरादून ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में आईएसबीटी और निरंजनपुर मंडी समेत अन्य 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही 3 रैन बसेरों में भी रजाई गद्दों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

bonfire in dehradun
देहरादून में सर्दी का सितम
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:34 PM IST

सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए देहरादून प्रशासन ने की व्यवस्थाएं.

देहरादून: पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर निगम देहरादून ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन ने 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. शहर के 3 रैन बसेरों में भी जरूरत मंदों को रुकने के इंतजाम किए गए हैं. वहीं, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि शहर में अगर और रैन बसेरों की वय्वस्था होती है तो वह भी व्यवस्था की जाएगी.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि निगम की ओर से 20 जगहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. कर्मचारियों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगा दी गई. सभी से प्रतिदिन रिपोर्ट भी ली जा रही है. रैन बसेरे में पर्याप्त संख्या में रजाई और गद्दे है. अतिरिक्त की आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल व्यवस्था कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- वन्यजीवों की सुरक्षा में सालों से तैनात है 'राजा'जी की रानी, जानें क्या है खूबियां

शीतलहर के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून के नगर निगम और नगर निकायों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद से नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, टैक्सी स्टैंड पुराना दिल्ली बस अड्डा ,घंटाघर समेत 20 विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं.

सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए देहरादून प्रशासन ने की व्यवस्थाएं.

देहरादून: पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नगर निगम देहरादून ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन ने 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. शहर के 3 रैन बसेरों में भी जरूरत मंदों को रुकने के इंतजाम किए गए हैं. वहीं, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि शहर में अगर और रैन बसेरों की वय्वस्था होती है तो वह भी व्यवस्था की जाएगी.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि निगम की ओर से 20 जगहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. कर्मचारियों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगा दी गई. सभी से प्रतिदिन रिपोर्ट भी ली जा रही है. रैन बसेरे में पर्याप्त संख्या में रजाई और गद्दे है. अतिरिक्त की आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल व्यवस्था कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- वन्यजीवों की सुरक्षा में सालों से तैनात है 'राजा'जी की रानी, जानें क्या है खूबियां

शीतलहर के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून के नगर निगम और नगर निकायों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद से नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के आईएसबीटी, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, टैक्सी स्टैंड पुराना दिल्ली बस अड्डा ,घंटाघर समेत 20 विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.