देहरादून: राजधानी देहरादून में सोमवार 17 अप्रैल को जिला प्रशासन और नगर निगम देहरादून की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है. इस दौरान सड़क किनारे जगह-जगह ठेली और फड़ सहित दुकानदारों ने जो अतिक्रमण कर रखा था, उसे ध्वस्त किय गया. इस दौरान कुछ जगहों पर व्यापारियों ने इस अभियान का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के आगे उनकी ज्यादा नहीं चल पाई.
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर शहर को पांच जोन में विभाजित करते हुए पांच टीमों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. टीमें शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने का काम कर रही हैं. साथ ही टीमों द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट, सीएम धामी का सुरक्षा घेरा होगा मजबूत
अक्सर देखने में आता है कि शहर भर में अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन की कई चेतावनी के बाद भी कुछ लोग अतिक्रमण को नहीं हटा रहे थे. ऐसे में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार को अतिक्रमण ध्वस्त किया.
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आ रही है, जिसके चलते अब प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. नामित अधिकारी द्वारा शहर के बाजार और फुटपाथ पर अतिक्रमण पर पहले चरण की बड़ी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आदेश के पालन में शहर को 5 जोन में विभाजित कर रेखीय विभाग के नामित अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गतिमान है.
पढ़ें- रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप पुलिस पर विधायक ने लगाया अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे तिलक राज बेहड़