देहरादून/कोटद्वार/रुड़की/मसूरी/हल्द्वानी/रामनगर: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार एक बार फिर अलर्ट हो गई है. इसी बीच नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट एनेक्सी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. बता दें कि नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से ठीक होने के बाद उन्होंने दिल्ली के एनेक्सी हॉस्पिटल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई और लोगों को जागरूक किया.
वहीं, कोटद्वार एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोटद्वार तहसील को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. तहसील प्रशासन से मिली से जानकारी के मुताबिक होली से कुछ दिन पहले ही एसडीएम ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. 30 मार्च को एसडीएम का राजकीय बेस अस्पताल में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गढ़वाल मंडलायुक्त ने नारसन बॉर्डर का किया निरीक्षण
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके बाद गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन ने नारसन बॉर्डर का निरीक्षण किया. साथ ही गढ़वाल मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना आवश्यक है. गढ़वाल मंडलायुक्त ने बताया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने लिए सभी लोगो की कोविड जांच की जाएगी. यदि किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसको बॉर्डर से ही वापस भेज दिया जाएगा.
देहरादून मंडी में समयनुसार मिलेगा प्रवेश
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर देहरादून निरंजनपुर मंडी प्रशासन सतर्क हो गया है. मंडी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब मंडी में एक-एक घंटे में सीमित वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा. इस नियम के बाद मंडी में लग रहे जाम और वाहनों को नियंत्रित करने में आसानी होगी. मंडी समिति द्वारा इस आदेश को मंडी लोडर वाहन यूनियन के अध्यक्ष कैलाश कुड़ियाल को निर्देशित कर दिया गया है.
निरंजनपुर मंडी में यूनियन के करीब 250 लोडर और छोटा हाथी परिसर से सामानों को लाने के लिए पंजीकृत हैं. अब पंजीकृत वाहनों को यूनियन की ओर से टोकन जारी किए बिना मंडी में प्रवेश नही दिया जाएगा. मंडी परिसर में प्रवेश करने वाले वाहनों को निर्धारित समय में खरीद और माल लोड कर परिसर खाली करना होगा. ऐसा न करने पर उनका पंजीकरण लोडर यूनियन से निरस्त करवाया जाएगा. साथ ही छोटे वाहनों के प्रवेश के समय बड़े वाहनों का मंडी परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा.
मसूरी सीओ की बैठक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मसूरी सीओ ने कोतवाली में कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की बैठक ली. इस दौरान सीओ ने सभी से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने एवं शहर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की. बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि यह बैठक पर्यटक सीजन व आम जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए आयोजित की गई है, जिसमें एक ग्रुप बनाया जायेगा, जिसके माध्यम से पुलिस को समस्यायें भेजी जाएगी और सुझाव दिए जायेंगे. ताकि उनका समाधान हो सके.
यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाजरी और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के आदेश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. रश्मि पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस के 41 यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. डाॅ. पंत ने यात्रियों को हिदायत दी गई कि वे रिर्पोट आने तक अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रहें.
इसके साथ ही डॉ. रश्मि पंत ने यात्रियों को शासन द्वारा जारी एडवाजरी की जानकारी दी और मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान बहुत से यात्री अपने साथ कोरोना रिर्पोट भी लाये थे, जिन लोगों के पास रिर्पोट नहीं था, उनका रैंडम सैंपल लिया गया.
डाॅ. रश्मि ने बताया कि इस प्रकार की सैंपलिंग काठगोदाम, लालकुआं और रामनगर रेलवे स्टेशन में भी की जायेगी. इसके साथ ही जनपद में बस अड्डों में भी बाहर से आने वाले यात्रियों का रैंडम सैंपलिंग की जायेगी.
जिप्सी ड्राइवरों ने सौंपा ज्ञापन
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाने जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि कार्बेट पार्क के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों से RT-PCR रिपोर्ट मांगी जा रही है. जिससे कॉर्बेट पार्क में आने वाले सैकड़ों पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. जिससे जिप्सी चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.