ऋषिकेश: आस्था के महापर्व कुंभ को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. ऋषिकेश और समीपवर्ती क्षेत्रों में कुंभ के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस महकमे ने कुंभ को लेकर ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में कुल चार थाने बनाए हैं. इन थानों में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है.
प्रभारी निरीक्षक त्रिभुवन सिंह गैरोला के मुताबिक कुंभ लेकर बने ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला थाने का प्रभार उन्हें सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश कुंभ थाने में उप निरीक्षकों समेत कुल 20 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला में 10 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं, नीलकंठ थाने में उपनिरीक्षक मनोज गैरोला को प्रभार सौंपा गया है. नीलकंठ थाने में 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
पढ़ें- दून से नजदीकी जिलों के लिए रवाना होगी कोरोना वैक्सीन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें, कुंभ और मकर संक्रांति स्नान को लेकर तमाम पुलिसकर्मियों को आला अधिकारियों ने खास दिशा निर्देश जारी किए है. उन्हें स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से शालीन व्यवहार करने समेत तमाम तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.