ऋषिकेश: मंगलवार को गढ़वाल अपर आयुक्त हरक सिंह रावत ऋषिकेश क्षेत्र में साफ-सफाई के इंतजामों का फीडबैक लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा अगर कहीं किसी अफसर की लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ उनकी कलम चलेगी, जिसके बाद उस अधिकारी को रात में भी नींद नहीं आएगी. उन्होंने पूर्व में लिए गए एक्शन की याद भी दिलाई.
साथ ही अपर आयुक्त ने सरकारी जमीन पर कब्जों को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. खासकर पॉलीथीन और थर्मोकोल निर्मित उत्पादों की पाबंदी का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी उन्होंने दिये.
पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने रामोजी फिल्म सिटी में ग्रीन इंडिया चैलेंज में लिया भाग, लगाए जाएंगे 16 करोड़ पौधे
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम का काम सफाई करना नहीं, बल्कि गदंगी न होने देना है. गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग दिए जाने को लेकर उन्होंने निगम अधिकारियों को रवैया बदलने को कहा. उन्होंने निर्देश दिए कि कूड़ा पृथक्करण का पालन नहीं करने वाले नागरिकों पर पेनाल्टी लगाई जाए. जो नियम का पालन करते हैं, उनसे कम शुल्क वसूली भी सुनिश्चित करें.
पढ़ें- बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी बोले- कांग्रेस न सदन चलने देती है, ना चर्चा होने देती है
पॉलीथीन और थर्मोकोल निर्मित उत्पादों की बिक्री एवं इस्तेमाल रोकने के लिए उन्होंने नगर निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को व्यापक कार्रवाई के निर्देश दिए. अपर आयुक्त बैठक में यह भी साफ कर गए कि कहीं अफसर की लापरवाही मिली, तो संबंधित के खिलाफ उनकी कलम चलेगी, जिसके बाद उस अधिकारी को रात में भी नींद नहीं आएगी.
इसपर उन्होंने पूर्व में लिए गए एक्शन की याद भी दिलाई. अतिक्रमण पर अपर आयुक्त ने बेबाकी से यह भी कह दिया कि कहीं भी सरकारी जमीन पर कब्जा होता है और उसे संबंधित महकमा नहीं हटाता है, तो विभागीय अफसर की इसमें संलिप्तता मान ली जाएगी.