ETV Bharat / state

देहरादूनः नगर निगम में कूड़ा उठान में हुए घोटाले की रिपोर्ट जल्द होगी सार्वजनिक

देहरादून नगर निगम में कुछ पार्षदों की ओर से एक फर्जी ठेकेदार के जरिए टेंडर हासिल करने और निगम से 45 ट्रैक्टर ट्रॉली का अनुबंध करने के बाद वार्डों में सिर्फ 30 ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद जांच कमेटी ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर नगर आयुक्त को सौंप दिया है.

dehradun news
देहरादून नगर निगम
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 7:04 PM IST

देहरादूनः नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने कूड़ा उठान में हुए घोटाले की रिपोर्ट नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे को सौंप दी है. जिस पर नगर आयुक्त ने रिपोर्ट का अध्ययन कर दो-तीन दिन के भीतर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है. साथ ही कहा कि उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीते 21 सितंबर को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. जिसमें सालावाला वार्ड के पार्षद भूपेंद्र ने आरोप लगाते हुए एक रिकॉर्ड पेश किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीते 16 अगस्त से नए ठेकेदार ने कार्य शुरू किया था. जिसमें 45 ट्रैक्टर ट्रॉली का अनुबंध हुआ था. जबकि पहले दिन केवल 15 और उसके अगले दिन 18 ट्रैक्टर ट्रॉली चलाए गए. इसके बाद 21 अगस्त को 19 और 26 अगस्त को 27 ट्रैक्टर ट्रॉली चलाए गए. तब से यह ट्रैक्टर ट्रॉली 28 से 29 ही चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली के चार फेरों के बजाय दो ही फेरे लगाए जा रहें. जबकि, भुगतान चार फेरों का किया जा रहा था.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से वसूला गया चार गुना जुर्माना

वहीं, मामला सामने आने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने भी पार्षद के आरोपों को सही ठहराया था. उन्होंने कहा था कि टेंडर की शर्तों के हिसाब से ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चल रहे हैं और ट्रॉली भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए थे. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर उठाने के लिए कुछ पार्षदों ने पहले गठजोड़ किया और उसके बाद डमी ठेकेदार के जरिए कम धनराशि भरकर टेंडर हासिल कर लिया था.

वहीं, मामले में नगर निगम कार्यकारिणी ने जांच के आदेश दिए थे और एक जांच कमेटी बना दी गई थी. जिसे एक हफ्ते के बीतर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया था. मामले में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने मामले की रिपोर्ट जमा करा दी है. रिपोर्ट का अध्ययन कर दो-तीन दिन के बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादूनः नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने कूड़ा उठान में हुए घोटाले की रिपोर्ट नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे को सौंप दी है. जिस पर नगर आयुक्त ने रिपोर्ट का अध्ययन कर दो-तीन दिन के भीतर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की बात कही है. साथ ही कहा कि उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीते 21 सितंबर को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. जिसमें सालावाला वार्ड के पार्षद भूपेंद्र ने आरोप लगाते हुए एक रिकॉर्ड पेश किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीते 16 अगस्त से नए ठेकेदार ने कार्य शुरू किया था. जिसमें 45 ट्रैक्टर ट्रॉली का अनुबंध हुआ था. जबकि पहले दिन केवल 15 और उसके अगले दिन 18 ट्रैक्टर ट्रॉली चलाए गए. इसके बाद 21 अगस्त को 19 और 26 अगस्त को 27 ट्रैक्टर ट्रॉली चलाए गए. तब से यह ट्रैक्टर ट्रॉली 28 से 29 ही चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली के चार फेरों के बजाय दो ही फेरे लगाए जा रहें. जबकि, भुगतान चार फेरों का किया जा रहा था.

जानकारी देते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

ये भी पढ़ेंः कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से वसूला गया चार गुना जुर्माना

वहीं, मामला सामने आने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने भी पार्षद के आरोपों को सही ठहराया था. उन्होंने कहा था कि टेंडर की शर्तों के हिसाब से ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं चल रहे हैं और ट्रॉली भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए थे. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर उठाने के लिए कुछ पार्षदों ने पहले गठजोड़ किया और उसके बाद डमी ठेकेदार के जरिए कम धनराशि भरकर टेंडर हासिल कर लिया था.

वहीं, मामले में नगर निगम कार्यकारिणी ने जांच के आदेश दिए थे और एक जांच कमेटी बना दी गई थी. जिसे एक हफ्ते के बीतर रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया था. मामले में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने मामले की रिपोर्ट जमा करा दी है. रिपोर्ट का अध्ययन कर दो-तीन दिन के बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.